भागलपुर15अप्रैल*वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर वाहन लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, लूटी गई स्कॉर्पियो बरामद
भागलपुर: भागलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले नवगछिया पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन लूटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर उसके 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूट में इस्तेमाल किये जाने वाले 3 वॉकी-टॉकी, 4 स्मार्ट फ़ोन, 2 फीचर फ़ोन, कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ लूट की घटना में प्रयुक्त एवं लूटी गई दोनों स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है।
इस बात की जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चकरामी गांव से 18 मार्च को धोखाधड़ी से अमित कुमार मंडल के स्कॉर्पियो की लूट कर ली गई थी. दरअसल, अमित ने पुरानी गाडी खरीदी थी।
18 मार्च को 6 लोग खुद को CID वाला बताते हुए उसके घर पहुंचे. उन्होंने अमित को बताया कि उसके द्वारा खरीदी गई स्कॉर्पियो का इस्तेमाल अपहरण में किया गया है और वह चोरी की है. वे उसी नंबर की एक दूसरी स्कार्पियो लेकर आये थे. अमित से जांच-पड़ताल के लिए उसकी गाडी को ले जाने की बात कहने लगे. चूकि वह डर गया था तो उसने अपने भाई के साथ उनके कहने पर गाडी भेज दी. चकमारी से कुछ दूर जाने के बाद उन लोगों ने गाडी को लूटने की नियत से अमित के भाई को धमकाकर उतार दिया और वाहन लेकर फरार हो गए।अमित द्वारा इस मामले में कम्प्लेन दर्ज कराई गई. अनुसंधान के क्रम में उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने इस मामले में शामिल 3 वाहन लूटेरों को गिरफ्तार किया. इस कांड में नवगछिया पुलिस ने पूर्व में मोहम्मद साइन नामक व्यक्ति की भी गिरफ्तारी की थी. अमित ने मोहम्मद साइन से ही स्कॉर्पियो खरीदा था।बहरहाल, इस काण्ड को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल तीन लूटेरों की गिरफ्तारी की गई है. इनपर बिहार के विभिन्न जिलों में वाहन लूट से जुड़े करीब 27 मामले दर्ज हैं. पुलिस को फिलहाल 10 मामलों की जानकारी मिली है. अन्य मामले के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना जमुनापार
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना जैत
मथुरा 29 सितंबर 25*“MISSION SHAKTI” थाना बल्देव*