September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर14दिसम्बर23*आज अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष पर अयोध्या से कलश भागलपुर आया

भागलपुर14दिसम्बर23*आज अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष पर अयोध्या से कलश भागलपुर आया

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)

भागलपुर14दिसम्बर23*आज अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष पर अयोध्या से कलश भागलपुर आया

आज अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष पर अयोध्या से कलश भागलपुर आया और भागलपुर के लोगों ने मिलकर कलश का भव्य स्वागत किया गाने बाजे और श्री राम की जय घोष से पूरा भागलपुर गूंज उठा स्टेशन परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर बाबा बुढ़ानाथ मंदिर पहुंचा और वहां के महंत के द्वारा इस कलश को मंदिर में रखा गया कल से अक्षत कलश से अक्षत निकलकर आम जनमानुष के घर-घर निमंत्रण देने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ताकि आगामी 22 तारीख को श्री राम प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा में भारत समेत भागलपुर से भी लाखों राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे आज के इस कार्यक्रम मेंजिला अध्यक्ष भाजपा संतोष कुमार, महामंत्री योगेश पांडे, सोनू घोष, रोहित पांडे,रोशन सिंह, मनीष दास, स्वेता सुमन, अनामिका ठाकुर, प्रेमलता शर्मा, संगीता सिन्हा, रेखा साह, रिंकू वर्मा,लक्ष्मी कुशवाहा, पम्मी वर्मा, लक्ष्मी साह, निरंजन चंद्रवंशी, सुबोध सिंह, संदीप शर्मा, प्रतीक आनंद, संगीता शर्मा, गुडिया वर्मा, बंटी यादव, नंद किशोर हरि, अभिनव सिंह, शरद सालारपुरिया, दीवरत घोष, चन्दन पोद्दार, गौरव सिन्हा, हेमंत शर्मा, राजकूमार यादव, राजेश साह, चन्दन ठाकुर, रोहित सिंह, अमित ट्विंकल, रामनाथ पासवान इत्यादि लोग कलस यात्रा में मौजूद थे।

Taza Khabar