June 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर14जून24*कई माह से वेतन व पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने पर फूटा गुस्सा

भागलपुर14जून24*कई माह से वेतन व पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने पर फूटा गुस्सा

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर14जून24*कई माह से वेतन व पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने पर फूटा गुस्सा

वेतन की मांग को ले सफाइकर्मियों ने डीईओ कार्यालय का किया घेराव

डीपीओ स्थापना के सकारात्मक आश्वासन देने के बाद शांत हुए कर्मी

कई माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर बुधवार को सफाइकर्मियों ने डीइओ कार्यालय का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। सफाईकर्मी कुर्सियों पर चढ़ गये और दरवाजे के लॉकर को भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। डीइओ कार्यालय कक्ष में डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित और डीपीओ माध्यमिक नितेश कुमार मौजूद थे। दोनों के काफी समझाने, आवेदन लेने और भुगतान करवाने का आश्वासन देने पर सफाई कर्मी डीइओ कार्यालय से बाहर आये। मालूम हो जिले के विभिन्न प्रखंड के सफाईकर्मी दोपहर 10 बजे खंजरपुर स्थित बरगाछ चौक पर जुटने लगे थे। यहां पर सभी सफाईकर्मी एकजुट कजुट होकर खिरनी घाट स्थित डीइओ कार्यालय पहुंचे थे।नवंबर के बाद से नहीं मिला है वेतन, जबकि विभाग ने फरवरी तक का
एजेंसी को फरवरी तक का भुगतान कर दिया गया है।मार्च व अप्रैल के भुगतान के लिए एजेंसी से अब्सेटी की मांग की गयी है. इसके बावजूद भी एजेंसी द्वारा सफाई कर्मी को पैसा नहीं दिया आना गलत बात है। बहुत मुश्किल से सफाइकमर्मी को समझा कर शांत कराया गया है।आखिर एजेंसी ऐसा क्यों कर रही है।इस पर एजेंसी के साथ बैठक कर पर्चा की जायेगी।
राजकुमार शर्मा, डीइओ जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव करते सफाइकमर्मी।कर दिया है भुगतान सफाईकर्मियों ने बताया कि उनलोगों को नवंबर के बाद का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. कई ऐसे भी कमीं थे, जो नये थे और उन्हें कभी वेतन का भुगतान नहीं किया गया. सफाई कर्मियों को यह भी पता नहीं था कि वे लोग किस एजेंसी के तहत काम करते हैं।जानकारी मिली है कि पूरे जिले में 850 सफाईकर्मी ऐसे हैं, जिन्हें नवंबर से अब तक भुगतान नहीं किया गया है।हेमर टाइम प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी के अंतर्गत थे सफाईकर्मी अक्तूबर में जब स्कूलों में सफाई एजेंसी रखने की बात हुई, तो जिले में हेमर टाइम प्राइवेट लिमिटेड को 13 प्रखंड अलॉट किया गया था. पिछले कई माह से उक्त एजेंसी द्वारा कर्मियों को भुगतान न करने की शिकायत आ रही थी. इसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय के
स्तर से एजेंसी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जिला शिक्षा विभाग द्वारा एजेंसी को फरवरी तक का भुगतान 2.35 करोड़ कर दिया गया है। कहलगांव के भोला पासवान ने बताया कि वह दिसंबर में बहाल हुआ है।चुनाव के कारण सिर्फ दिसंबर में 2000 दिया गया है, बाकी रकम नहीं दिया गया. अजमेरीपुर बैरिया नाथनगर की सालो देवी ने बताया कि पिछले छह महीने से जगालाल स्कूल में सफाई कर रही हूं, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है। सफाइकर्मियों ने बताया कि उनलोगों ने मामले से जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया, सिर्फ आश्वासन ही मिला. उनलोगों ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम कार्यालय में भी लिखित शिकायत की, वहां तारीख पर तारीख दी जा रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.