January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर14जनवरी25*ग्रह रक्षा वाहिनी के जवानों का 27 जनवरी 2025 से महा आंदोलन;----

भागलपुर14जनवरी25*ग्रह रक्षा वाहिनी के जवानों का 27 जनवरी 2025 से महा आंदोलन;—-

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर14जनवरी25*ग्रह रक्षा वाहिनी के जवानों का 27 जनवरी 2025 से महा आंदोलन;—-

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों द्वारा अपने लंबित 21 सूत्री मांगों को लेकर एवं सरकार द्वारा आश्वासन देने के बावजूद भी अपने वादों से मुकर जाने के विरोध में चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है l भागलपुर जिला के सभी गृह रक्षक दिनांक 27 ,28 ,29 जनवरी 2025 को चरणबद्ध आंदोलन करेंगे l पूरे बिहार में यह आंदोलन चलेगा और जिलाधिकारी महोदय के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखेंगे l दिनांक 30 जनवरी 2025 को केंद्रीय कमिटी की बैठक के लिए जिला के अध्यक्ष श्री अखिलेश्वर प्रसाद यादव एवं सचिव श्री विभास चंद्र झा एवं अन्य संघ प्रतिनिधि कार्यकारिणी सदस्य गृह रक्षकगण पटना के लिए प्रस्थान करेंगे l दिनांक 31 जनवरी 2025 को केंद्रीय कमिटी बिहार गृह रक्षा वाहिनी द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर विधानसभा एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय का घेराव करेंगे इस बीच में अगर मांगे पूरी हो जाती है तो आंदोलन को स्थगित कर दिया जाएगा l
समान काम समान वेतन समान सुविधा देना होगा देना होगा l
53 परसेंट महंगाई भत्ता लागू करना होगा करना होगाl (जय हिंद) अध्यक्ष- अखिलेश्वर प्रसाद यादव
सचिव– विभाष चंद्र झा
बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ भागलपुर जिला l

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.