भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपीआजतक )
भागलपुर14अगस्त23*महिला की हत्या शव मिला सुनसान बगीचा में पुलिस की काफी मशक्कत के बाद मृतक की हुई पहचान*
भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के गौशाला के पूरब सुनसान नीम बगीचा मैं मोहम्मद हाशिम की पुत्री बेबी की हत्या कर दी मृतक के भाई ने बताया कि बेबी अपने पति मोहम्मद असलम के साथ दिल्ली में रहती थी वही 25. 7. 2023 को मोहर्रम का त्योहार करने के लिए दिल्ली से अपने भाई के घर शाहजंगी आई हुई थी मृतक के नंदोषी मोहम्मद शमशेर कुर्बान निवासी ने उसे फोन कर बुलाया था 1 दिन पूर्व घर से निकली थी वही सुबह हबीबपुर थाना को सूचना मिली एक अज्ञात सब बगीचा में देखा गया है! वही हबीबपुर थाना अध्यक्ष कृपा सागर तत्परता दिखाते हुए अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए काफी प्रयास के बाद मृतक के परिजन को यह सूचना मिली परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी बहन को पहचान लिया मृतक के परिजन ने बताया कि इस घटना की वारदात में नंदोषी शमशेर का ही हाथ है हबीबपुर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा
बाइट …..मृतक के भाई मोहम्मद इम्तियाज
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*