October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर13सितम्बर24*जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में मोटेशन के नाम पर चल रहा है अवैध वसूली का खेल*

भागलपुर13सितम्बर24*जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में मोटेशन के नाम पर चल रहा है अवैध वसूली का खेल*

भागलपुर13सितम्बर24*जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में मोटेशन के नाम पर चल रहा है अवैध वसूली का खेल*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड जगदीशपुर अंचल कार्यालय में मोटेशन के नाम पर दिन दोपहर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है दलालों का अड्डा बना हुआ है लेकिन प्रखण्ड अथवा जिले के वरीय अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं ताजा मामला भवानीपुर देशरी पंचायत के महिला प्रियंका देवी का है जिन्होंने की मोटेशन के लिए आवेदन दिया आवेदन के लिए उन्होंने सारा कागजात भी दी लेकिन कर्मचारी सूरज कुमार द्वारा मोटेशन को यह कह कर रिजेक्ट कर दिया और कहां गया कि अपलोड किया हुआ पीडीएफ नहीं दिखता है वहीं प्रियंका देवी ने कहा है कि सारा अपलोड सही-सही अभी भी दिख रहा है । कर्मचारी सूरज कुमार झूठ बोल रहे हैं सूरज कुमार ने ना तो तहकीकात की ना तो मामले का निष्पादन में रुचि दिखाई बल्कि दलाल के माध्यम से अंचल कार्यालय बुलाकर महिला से सीधे काम करने के बदले ₹4000 की मांग भी कर डाली गयी रुपया नहीं देने पर उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया और अभियुक्ति में लिख दिया गया कि आपका पीडीएफ सही से नहीं दिख रहा है बहरहाल आवेदिका प्रियंका देवी अंचल कार्यालय और डीसीएलआर कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गई है कर्मचारी सीधे कह देते हैं कि मामला जिले से निष्पादित होगा वही जिले में कहा जाता है कि यहां नहीं अंचल में होगा आवेदक प्रियंका देवी का कहना है कि कर्मचारी ने ना तो मामले के निष्पादन किया नहीं इसे कोई कागजात मांगा गया और ना ही संबंधित स्थल पर पहुंचे। यहाँ कर्मचारी की मनमानी चरम पर है अंचल कार्यालय में सरेआम भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है लेकिन अंचल अधिकारी इस पर कुछ नहीं बोल रही है किस-किस कर्मचारी अधिकारी के मिली भगत से ऐसा खेल जगदीशपुर अंचल में चल रहा है यह तो जिले के वरीय अधिकारी के ही जांच करने के बाद ही पता चल सकता है।