भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13मार्च24*लायन्स क्लब द्वारा आयोजित संवादाता सम्मेलन में रॉयल कप की विस्तृत रूपरेखा प्रदान की गई।
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा आज स्थानीय गौशाला में आयोजित संवादाता सम्मेलन में रॉयल कप की विस्तृत रूपरेखा प्रदान की गई। बताया गया कि 8 टीमों के इस टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय सैंडीस कंपाउंड में 15 से 17 मार्च के बीच कराया जाएगा।
शुक्रवार को 3 नौक आउट मुकाबले, शनिवार को एक नौक आउट मैच के साथ साथ दो सेमीफाइनल और रविवार को फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। फाइनल मैच 20 ओवर का होगा तथा अन्य मैच 15-15 ओवर के ही होंगे। हर दिन पहला मैच प्रातः 8 बजे, द्वितीय मैच प्रातः 10.30 बजे एवं तृतीय मैच अपराह्न 2 बजे से खेला जाएगा।
चैंपियन टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी भी संवादाता सम्मेलन में अनावरित की गई। बताया गया कि ट्रॉफी के अलावा विजेता टीम को पचास हजार रूपये एवं उपविजेता टीम को तीस हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि मैन ऑफ द सीरीज को दो हजार पांच सौ, मैन ऑफ द फाइनल्स को एक हजार पांच सौ एवं अन्य सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच को एक हजार एक सौ का पुरस्कार ट्रॉफी के साथ प्रदान किया जाएगा। शुक्रवार का पहला मैच ग्रीनप्लाई अमन 11 vs टाटा मोटर्स आदर्श 11; दूसरा मैच शर्वा टीवीएस ड्रीम 11 vs गैलेक्सी रॉयल स्टार; तीसरा मैच लूबी सद्भावना 11 vs प्रशांत कोहरा 11; शनिवार का पहला मैच केशव हन्नी 11 vs अदिति उत्कर्ष क्रिकेट क्लब के बीच होना ड्रॉ के माध्यम से तय किया गया। इस अवसर पर रॉयल अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, सचिव अमन शर्मा, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, संयोजकगण रितेश सहेला, अविनाश साह, राघव भुवानिया, ब्रजेश अग्रवाल, रवि दूबे, विशाल बाजोरिया, सुनील झुनझुनवाला एवं अन्य उपस्थित थे।

More Stories
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️