भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13नवम्बर24*सबौर थाना अंतर्गत जलकर विवाद मामले में अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद तथा कट्टा, कारतूस एवं दबिया के साथ 11 व्यक्ति गिरफ्तार।
भागलपुर बिहार के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी हेतु सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई/जुआ के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है।इसी क्रम में दिनांक-12.11.24 को भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सबौर थाना अंतर्गत हथिार से लैस 25-30,व्यक्तियों द्वारा फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति को जान मारने की नियत से अपहरण कर लैलख पुल के तरफ ले जा रहे हैं।सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लैलख पुल के समीप से अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद करते हुए कुल-11 अपराधकर्मियों को 03 कट्टा, 11 कारतूस, 01 गोली का पिलेट, 02 दबिया एवं 08 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में सबौर थाना अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया।घटना का कारण सबौर थाना अंतर्गत मछली पकड़ने हेतु कैलाश मंत्री के द्वारा अनिरूद्ध निषाद को जलकर बेच दिया गया। उस जलकर में शंकरपुर के ग्रामीणों के द्वारा जाल लगाने के बाद अनिरूद्ध निषाद एवं जदु निषाद के द्वारा करीब 30 व्यक्तियों को भेजा गया, जिन्होनें फायरिंग करते हुए जाल हटाया जिसका विरोध करने पर सीताराम मंडल को जान मारने की नियत से अपहरण कर ले जा रहे थे।बरामदगी :-देशी कट्टा :- 03,कारतूस :- 11,गोली का पिलेट:- 01,मोबाईल :- 08, दबिया :- 02,गिरफ्तार व्यक्तियों की विवरणी :-01. मुकेश कुमार, पे०-किशोर मंडल, सा०-चकपसिया, थाना-रजौन, जिला-बांका,02. अर्जुन कुमार, पे०-प्रभु नारायण सिंह ,03. आसन मंडल, पे० स्व० उत्तम मंडल, 04. बटोरन मंडल, पे०-स्व० चुल्हाय मंडल, 05. गुलचरण मंडल, पे०-रामसेवक मंडल ,07. टिंकु महलदार पे०-स्व० मेतो महलदार ,08.. तेतर मंडल, पे०-उमेश मंडल ,09. पप्पु मंडल, पे०-सकल मंडल, सभी सा०-लैलख, थाना-सबौर,06. लालमोहन मंडल, पे०-स्व० राम विलास मंडल,10. सिकंदर कुमार, पे०-बौधु महलदार,11:-बमबम कुमार, पे०-कालेशर महलदार, दोनों सा० उदेरामपुर, थाना-कहलगाँव, सभी जिला-भागलपुर। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था श्री चंद्रभूषण के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :-पु०नि० विवेक कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर थाना। 05. पु०अ०नि० सतीश कुमार, सबौर थाना। 08.सि०/ बच्चन राम एवं अभिमन्यु कुमार सिंह डी०आई०यू० ।
पु०अ०नि० बिड्ड कुमार कमल, सबौर थाना। 03.पु०अ०नि० रामानुज कुमार, सबौर थाना,पु०अ०नि० रंजन कुमार, सबौर थाना,पु०अ०नि० बिजेंद्र चौधरी, सबौर थाना इत्यादि सशस्त्र मौजूद थे।
More Stories
रोहतास5जुलाई25* अंदर 17 नेशनल बालिका फुटबॉल एवं 14 बालिका फुटबॉल कैंप के लिए सिलेक्शन ट्रायल*
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।