भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
आज दिनांक 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को हमारे रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब के द्वारा पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन अंजना प्रकाश के बेटे क्षितीज प्रकाश (सानू) के पुण्यतिथि पर लगातार चौथे वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पटल बाबु रोड स्थित रोटरी ऑफिस में किया गया।
रक्तदान शिविर में सबसे पहले सानू के तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद क्लब की ओर से सबसे पहले रोटेरियन मृदुला घोष ने अपने जन्मदिन होने के बावजूद रक्तदान किया, फिर चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी एवं पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, सचिव तब्बसुम परवेज ने भी रक्तदान किया, साथ ही दिलीप, रिमझिम, प्रियंका, डब्ल्यू, अमन, आर्यन, अमृता , अभिराज, गौतम साह, शुभम, आदित्य राज, रौशन आदि सहित 40 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जिसमें लगभग 45% रक्तदान महिलाओं ने किया।
मौके पर अध्यक्ष सुधा पांडे, पूर्व अध्यक्ष बबीता साह, गायत्री सिंह, रोशनी शर्मा, कमला साहू, अर्चना साहा, रंजीता जैसवाल, बिज़य आनंद, शेखर पांडे एवं ग्लोकल ब्लड बैंक के वाजिद अंसारी, अरुण झा, शीला आदि मौजूद थे।
More Stories
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें