भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13जुलाई24*संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का मिला शब मिला इलाके मैं फैली सनसनी*
भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहदीनगर ठाकुरबाड़ी स्थित गली के नाले के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शब मिला घटना की सूचना पर आसपास के लोग व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जानकारी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर हरिजन टोला चमरटोली निवासी मृतक बौधा के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंचे परिजन ने बताया की 6 महीना पहले किसी का टोटो चोरी करने के बाद यह फरार चल रहा था और नशा करने की इसकी पुरानी आदत थी, शायद नशे की हालत में ही यह नाले के समीप गुरुवार की रात से ही पड़ा हुआ था जिसकी आज मौत हो गई मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया