समाहरणालय, भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर12मार्च24*डीएम ने किया भोलानाथ पुल का निरीक्षण**पुल के ऊपर बनेगा स्टील ब्रिज*
*24 घंटे के अंदर खराब सड़क की होगी मरम्मति*
भागलपुर, 12 मार्च 2024,जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा कल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ यातायात व्यवस्था की समस्या को लेकर निर्माणाधीन भोलानाथ पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यरत एजेंसी को पुल के समीप के ऊबड़ खाबड़ सड़क को 24 घंटे के अंदर समतल करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों के आवागमन में कोई कठिनाई न हो सके।
इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान उनके तथा अभियंताओं के द्वारा यह आकलन किया गया कि निर्माणाधीन पुल के बगल में एक अतिरिक्त सड़क होनी होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ की रेल पुल के ऊपर एक स्टील ब्रिज बनाया जाए, क्योंकि आने जाने के लिए सीधा रास्ता ही संभव है। वर्तमान में बाई और से जो रास्ता जा रही है उसे रास्ते को अंडरपास कनेक्ट किया जाएगा ताकि लोगों के आने-जाने में सुविधा हो।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–