समाहरणालय, भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर12मार्च24*डीएम ने किया भोलानाथ पुल का निरीक्षण**पुल के ऊपर बनेगा स्टील ब्रिज*
*24 घंटे के अंदर खराब सड़क की होगी मरम्मति*
भागलपुर, 12 मार्च 2024,जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा कल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ यातायात व्यवस्था की समस्या को लेकर निर्माणाधीन भोलानाथ पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यरत एजेंसी को पुल के समीप के ऊबड़ खाबड़ सड़क को 24 घंटे के अंदर समतल करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों के आवागमन में कोई कठिनाई न हो सके।
इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान उनके तथा अभियंताओं के द्वारा यह आकलन किया गया कि निर्माणाधीन पुल के बगल में एक अतिरिक्त सड़क होनी होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ की रेल पुल के ऊपर एक स्टील ब्रिज बनाया जाए, क्योंकि आने जाने के लिए सीधा रास्ता ही संभव है। वर्तमान में बाई और से जो रास्ता जा रही है उसे रास्ते को अंडरपास कनेक्ट किया जाएगा ताकि लोगों के आने-जाने में सुविधा हो।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….