भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर12मई25*अलीगंज भागलपुर में श्री श्री आनन्द मूर्ति जी का 104 वां जन्म महोत्सव का आयोजन।*
–भागलपुर स्थित अलीगंज आनन्द मार्ग कालोनी में श्री श्री आनन्द मूर्ति का हर्षोल्लास के साथ एक सौ चार वां जन्म महा उत्सव का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या आनन्द मार्ग से जुड़े अनुयायियों ने हिस्सा लिया। वहीं इस अवसर पर आनंद मार्ग से जुड़े श्रद्धालुओं द्वारा”बाबा नाम केवलम्” महा अष्टाक्षरी मंत्र का भजन कीर्तन, प्रभात संगीत सहित कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान आनंद मार्ग के आचार्य पुनैषानंद अवधूत ने कहा कि आनंद मार्ग की स्थापना उन्नीस सौ पचपन ईस्वी में जमालपुर में हुई थी। लेकिन आनंद मार्ग का प्रारंभिक प्रचार भागलपुर से शुरू हुई है। जहां आज भागलपुर सहित पुरे देश में आनंद मार्ग की इकाई श्री श्री आनंद मूर्ति जी का एक सौ चार वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि सामाज में जो सामाजिक,अर्थिक की बदहाली है। सभी का निदान आनंद मार्ग में निहित है। आनंद मार्ग में प्रभात रंजन सरकार का दिया हुआ एक ऐसा प्राउत है जो दूनिया के सभी धार्मिक संस्थाओं से अलग है। वहीं कार्यक्रम में आचार्य पुनैषानंद अवधूत, आचार्य अनुपलाल, आचार्य कृपानंद अवधूत,भूक्ति प्रधान भिक्टर जी,विकास कुमार, पिंटू जी सहित काफी संख्या में आनंद मार्गी अनुयायी मौजूद थे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।