भागलपुर12जुलाई25*सावन की पहले दिन सुल्तानगंज में गूंजा बोल बम, 105 किमी पदयात्रा पर रवाना हुए हजारों कांवड़िए*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर सावन महीने की पहली दिन सुल्तानगंज श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा घाट से हजारों कांवड़िए बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए जल भरकर रवाना हो गए बोल बम के जयघोष के बीच कांवरिए उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पर निकल पड़े। यह यात्रा रात-दिन लगातार पैदल चलकर पूरी की जाती है जिसमें श्रद्धालु देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं।श्रद्धालुओं ने बताया कि यह यात्रा कठिन जरूर है लेकिन भोलेनाथ में अटूट विश्वास ही उन्हें हर थकान और बाधा को पार करने की शक्ति देता है। सावन भर यही सिलसिला चलता रहेगा और सुल्तानगंज से हर दिन हजारों की संख्या में कांवरिए देवघर के लिए रवाना होते रहेंगे कावड़िया से बात किया।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने