भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर12जनवरी25*औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत अपहृत बालक, 07 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद।
भागलपुर बिहार मे दिनांक-11.01.25 को समय 07:00 बजे रात्रि में औद्योगिक प्रक्षेत्र थानाध्यक्ष को मौखिक सूचना मिली कि फतेहपुर गांव के रहने वाले तनवीर अहमद के 10 वर्षीय पुत्र मिक्कु उर्फ मुस्तर अहमद को अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा फतेहपुर बगीचा से अपहरण कर लिया गया है तथा 25,00,000/- रू० फिरौती की माँग की जा रही है।उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।उक्त टीम के द्वारा औद्योगिक प्रक्षेत्र, सबौर एवं तिलकामांझी थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की गई तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक किशोर को निरूद्ध किया गया। इसी बीच पुलिस के लगातार दबिश के कारण रात्रि करीब 01:00 बजे अपहरण करने वाले के द्वारा अपहृत बच्चा को उसके दरवाजा पर छोड़ दिया गया।इस मामले में संलिप्त कुल 03 किशोर को निरूद्ध किय गया है तथा घटना में प्रयुक्त साईकिल एवं मोबाईल को बरामद कर लिया गया है। इस पूरे घटना का रेकी करने वाला किशोर का भी पहचान कर लिया गया है।
शुभांक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में स्पेशल टीम की विवरणी :-पु०नि० मुरलीधर साह, थानाध्यक्ष, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना।.पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० ।पु०अ०नि० कन्हैया कुमार, जितेन्द्र कुमार, रामचन्द्र कुमार, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना।पु०अ०नि० अभय कुमार, सुशील राज एवं एजाज रिजवी, डी०आई०यू० । पु०अ०नि० दशरथ ओझा एवं स०अ०नि० समालूद्दिन, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना। सि० / अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, डी०आई०यू० ।सशस्त्र बल, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना।
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।