May 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर12अप्रैल25*"स्टेचू ऑफ़ इक्वलिटी" बाबा साहब  की साढ़े बारह फीट की प्रतिमा गुजरात से पहुंची भागलपुर,

भागलपुर12अप्रैल25*”स्टेचू ऑफ़ इक्वलिटी” बाबा साहब  की साढ़े बारह फीट की प्रतिमा गुजरात से पहुंची भागलपुर,

भागलपुर12अप्रैल25*”स्टेचू ऑफ़ इक्वलिटी” बाबा साहब  की साढ़े बारह फीट की प्रतिमा गुजरात से पहुंची भागलपुर, 14 अप्रैल को होगा मुंगेर के घोरघाट में इसका अनावरण*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर ,गुजरात में जिस कलाकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के विशाल प्रतिमा को तैयार किया है वही कलाकार भागलपुर में आए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी तरासा है, यह मूर्ति निर्माण राम सुथार की टीम ने 5 महीने 14 दिन में तैयार किए हैं ,डॉ भीमराव अंबेडकर की साढ़े बारह फीट की प्रतिमा आज दिल्ली के रास्ते भागलपुर पहुंची ,14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन मुंगेर जिला अंतर्गत घोरघाट में स्थापित किया जाएगा, बाबा साहब की यह प्रतिमा भागलपुर आते ही उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई और बाबा साहब अमर रहे के नारे से पूरा शहर गूंजायमान हो गया बिहार के मुंगेर जिले के घोरघाट गांव में 28 फीट ऊंची पेडेस्टल के साथ साढ़े बारह फीट की संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी ,यह प्रतिमा वही राम सुतार की टीम ने तैयार किया है जिसने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल के विशाल स्टैचू को तैयार किया है, इस स्टैचू को तैयार करने में कलाकारों को 5 महीने 14 दिन लगे हैं,प्रतिमान निर्माण टीम से जुड़े सचिव डॉक्टर सोमनाथ आर्य ने बताया कि बुधवार की रात्रि सड़क मार्ग से बाबा साहब की प्रतिमा नई दिल्ली से घोरघट के लिए निकल चुकी थी जो आज भागलपुर पहुंची। भागलपुर में बाबा साहब के समर्थकों में काफी हरसोलास दिखा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.