भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर11मार्च24*बेलनाथ मंदिर प्रज चौथे दिन रंगारंग कार्यक्रम व जागरण का भव्य आयोजन किया गया।
आज श्री श्री 108 बेलनाथ सार्वजनिक मेला मंदिर सालेपुर में भव्य आयोजन चौथे दिन गायिका देवी जी का आगमन भागलपुर शहर में हो चुका है जो की रंगारंग कार्यक्रम और जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्घाटन कर्ता सांसद अजय मंडल और एमएलसी डॉक्टर एनके यादव नाम फीता काटकर जागरण का शुभारंभ किया जिसमें मेला में के अध्यक्ष संजय कुमार मंडल के द्वारा यह आयोजन किया गया।

More Stories
मथुरा 16 नवंबर 25 *आगरा मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरीय अधिकारियों द्वारा सनातन एकता पदयात्रा जनसभा स्थल का निरीक्षण *
मथुरा 16 नवंबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी की लहर
मथुरा16नवंबर25* सनातन एकता पद यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 06 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।*