August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर11मार्च24*एमसीएमसी को लेकर डीएम ने की बैठक*

भागलपुर11मार्च24*एमसीएमसी को लेकर डीएम ने की बैठक*

भागलपुर समाहरणालय बिहार शैलेंद्र कुमार गुप्ता से यूपी आजतक

भागलपुर11मार्च24*एमसीएमसी को लेकर डीएम ने की बैठक*

भागलपुर 11 मार्च 2024:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में मीडिया प्रमाणीकरण सह अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान मीडिया के लिए जारी गाइडलाइन को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया जिनमें पैड न्यूज़/फेक न्यूज़ एवं विज्ञापन प्रमाणीकरण के लिए निर्धारित प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान किसी प्रत्याशी या पार्टी के संबंध में बढ़ा चढ़ा कर अत्यधिक स्थान/समय में समाचार का प्रकाशन/प्रसारण पर एमसीएमसी कमेटी की नजर रहेगी और उसकी समीक्षा कमेटी करेगी। पैड न्यूज़ पाए जाने पर उस डीएवीपी दर पर उसका आकलन करते हुए संबंधित प्रत्याशी/पार्टी के खाता में उस व्यय को जोड़ा जाएगा साथ ही संबंधित मीडिया हाउस को इसके लिए नोटिस जारी करने का प्रावधान है। धर्म,जाति, नस्ल, लिंग, समुदाय के आधार पर किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाले समाचार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए आई) का प्रयोग कर पूर्व का या किसी अन्य स्थल का विजुअल को जोड़कर फेक न्यूज़ दिखलाना, निर्वाचन से संबंधित अफवाह फैलाना इत्यादि के लिए आईटी एक्ट 2000 की, भारतीय दंड संहिता की तथा लोक प्रतिनिधितत्व अधिनियम 1951 के विभिन्न सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मीडिया मतदाताओं को जागरूक करने में अहम रोल निभा सकती है। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें सभी धर्म सभी जाति सभी समुदाय के लोग शामिल होते हैं और सबों के मतों का मूल्य बराबर है और सभी मतदाताओं के साथ मतदान केंद्र पर समान व्यवहार किया जाता है देश का नागरिक होने तथा मतदाता होने का गर्व तभी महसूस किया जा सकता है जब हम मतदान करते हैं।
इसके पूर्व संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा एमसीएमसी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंन से सभी मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

Taza Khabar