भागलपुर बिहार आए शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर11मई25* अवैध देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं खोखा जब्त तथा 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुसार रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग, हॉट-स्पॉट एरिया पर निगरानी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
इसी क्रम में दिनांक-11.05.25 को शाहकुंड थाना को गुप्त सूचना मिली कि बलहा गांव में घुटो यादव के घर में अवैध हथियार रखा है।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घुटो यादव के घर से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक खोखा जब्त किया गया तथा घुटो यादव को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में शाहकुंड थाना कांड सं0-82/25 पंजीकृत कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :-01. देशी कट्टा – 01,02. जिंदा कारतूस – 01,03. खोखा -01
गिरफ्तारी :- घुटो यादव, पे०-सुरजी यादव, सा०-बलहा, थाना-शाहकुंड, जिला-भागलपुर।
श्री चंद्रभूषण, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :- पु०नि० जयनाथ शरण, थानाध्यक्ष, शाहकुंड थाना।
पु०अ०नि देवकरण सिंह, शाहकुंड थाना। स०अ०नि० सनोज कुमार, शाहकुंड थाना।.हव0/36 सुर्यदीप राम, शाहकुंड थाना।सि0/1784 हर्ष कुमार, शाहकुंड थाना।सि0/741 संजीव कुमार, शाहकुंड थाना।.म०सि0/216 विद्या भारती, शाहकुंड थाना।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*