भागलपुर11फरवरी24* टोटो चालक संघ दो गुट में, पहले ने बनाया समिति तो दूसरे ने उसे कहा अवैध*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर में पूर्व से चल रहे टोटो चालक संघ पर आरोप लगाते हुए टोटो चालक की दूसरी कमेटी ने उसे अवैध करार दिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि टोटो वालों से 10, 20,30 रुपये तक प्रत्येक दिन लिए जाते हैं लेकिन इसका कोई लेखा-जोखा रखने वाला नहीं है अगर पहले टोटो चालक संघ के पदाधिकारी से पूछा जाता है तो उनके पास इसका कोई भी हिसाब नहीं है इसको लेकर आज दूसरा संघ बनाकर टोटल चालक संघ ने पहले से चल रहे टोटो चालक संघ पर अवैध रूप से वसूली को बंद करने की मांग करते हुए जिला प्रशासन से भी कई मांगे रखी अब देखने वाली बात यह होगी कि दो घुट में बाटे टोटो चालक संघ कि यह बात कहां तक मान्य मानी जाती है और जिला प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेती है।
More Stories
मिर्जापुर: 27जून 25 *परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध में जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षक गण*
*गोरखपुर28जून25*सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे.*
*हैदराबाद28जून25* से बहुत शर्मनाक खबर है_*