July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर11जुलाई2023*आपदा मित्रों को सुरक्षित तैराकी, सिखाया नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर बिहटा ।

भागलपुर11जुलाई2023*आपदा मित्रों को सुरक्षित तैराकी, सिखाया नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर बिहटा ।

भागलपुर11जुलाई2023*आपदा मित्रों को सुरक्षित तैराकी, सिखाया नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर बिहटा ।

महानिदेशालय नागरिक सुरक्षा आयुक्त पटना बिहार के मंतव्य से आपदा मित्रों को 12 दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण आपदा प्रबंधन, आपदा प्राधिकरण प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में सुरक्षित तैराकी जिला चंपारण के 100 सौ आपदा मित्रों को डूबते हुए व्यक्ति रेस्क्यू मैथड, चिंन टो, हेड टो, क्रॉस टो, आर्म टो, की विधियां बतलाया गया। वाटर रेसक्यू और ड्राई रेस्क्यू बंबू, रस्सी, मानवीय चयन श्रृंखला द्वारा रेस्क्यू करने की पूर्ण रूप से आपदा मित्रों को हुनर सिखाया गया।
नागरिक सुरक्षा संस्थान बिहटा , के प्रशिक्षण प्रभारी गणेश जी ओझा पूर्व इंस्पेक्टर एसडीआरएफ ने बताया कि,
डूबे हुएं व्यक्ति को पानी से निकालकर तत्काल प्राथमिक उपचार की विधियां बताया, सबसे पहले डूबे व्यक्ति के मुंह और नाक में कुछ फंसा तो उसे निकाले, नब्ज की जांच करें, डूबे हुए व्यक्ति का पेट फुला हुआ है तो पूरी संभावना है कि उसने पानी पी लिया है अतः पेट से पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू करें। साथ ही साथ यह बताया कि खतरनाक घाटों के किनारे ना जाएं, और ना ही बच्चों को जाने दे, बच्चों को नदी तलाब तेज पानी के बहाव में स्नान करने से रोके, बच्चों को पुल पुलिया ऊंचे टीले से पानी में कूदकर स्नान करने से रोके, नदी के किनारे जाते समय गहराई का ध्यान रखें, यदि तैरना न जानते हैं तो नदी, तालाब, पोखर, घाटे के किनारे न जाएं, डूबते हुए व्यक्ति को धोती साड़ी रस्सी या बांस के सहायता से बचाए, सहायता के लिए पुकारे इस कार्यक्रम में सफल बनाने वाले कर्मियों श्री कपिल देव प्रसाद, चीफ वार्डन श्री विजय कुमार सिंह उर्फ श्यामनाथ सिंह, सूरज कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, अजीत कुमार, रमन कुमार, मंटू कुमार, विश्वजीत कुमार इत्यादि

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.