भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता( यूपीआजतक)
भागलपुर11अगस्त2023*शहर में शांति सद्भाव बनाए रखने को लेकर बबरगंज थाने शांति समिति की बैठक की गई।
आगामी विषहरी पूजा को लेकर शहर में शांति सद्भाव बनाए रखने को लेकर बबरगंज थाने शांति समिति की बैठक की गई !
बैठक की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट आर ए एफ 114 बटालियन अल्फा के अभिषेक कुमार ने की! बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा कि हमारा यह बटालियन आर ए एफ 114 अल्फा है हम चार दिनों से भागलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम रहे हैं आज बबरगंज थाना के शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और यह जानने का प्रयास किया कि हमारी बटालियन शांति और सद्भाव के कार्य को कैसे तेजी से कर सकती है और उसमें यहां के लोग हमारे लिए कितने सहायक हो सकते हैं, इस पर हमने अध्ययन किया है! उन्होंने बताया कि यहां की शांति समिति के सदस्य काफी सक्रिय और मुस्तैद हैं लोगों के साथ इनका जुड़ाव है और समाज में शांति अमन के लिए संकल्पित है! इस बैठक में बबरगंज थाना अध्यक्ष राज रतन कुमार के साथ साथ शांति समिति के सदस्यों के अलावे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे! वही बैठक के बाद सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बबरगंज थाना के क्षेत्रो में फ्लैग मार्च भी निकला गया !
बाइटः सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी भागलपुर।
बाइट: सहायक कमांडेंट आर ए एफ अभिषेक कुमार।
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*