September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर10सितम्बर2023*गणिनाथ की जयंती पर हंस कला मंदिर में दिखी शाह परिवार की एकता

भागलपुर10सितम्बर2023*गणिनाथ की जयंती पर हंस कला मंदिर में दिखी शाह परिवार की एकता

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)

भागलपुर10सितम्बर2023*गणिनाथ की जयंती पर हंस कला मंदिर में दिखी शाह परिवार की एकता

भागलपुर बिहार गणिनाथ गोविंद पूजा समिति की ओर से शनिवार को गुरहट्टा चौक स्थित हंस कला मंदिर में बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती समारोह का पूर्वक विगत कई वर्षों से मनाई जा रही है समझ में जिला के अलावा काठमांडू ,नेपाल ,मध्य प्रदेश जबलपुर ,क्रिया मुंगेर सहित अन्य जगहों के कानू हलवाई समाज के लोगों ने भाग लिया समारोह का उद्घाटन जिला अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन शाह सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया जिला अध्यक्ष ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह आयोजन परिचय सम्मेलन है इसमें एक दूसरे से परिचय करते हुए आपसी सौहार्द को बढ़ाने का काम करती है क्रिया के मृत्युंजय प्रसाद सहन ने कहा कानू हलवाई समाज को भी आरक्षण मिलना चाहिए इस अवसर पर मुंगेर की ईशा कुमारी साक्षी कुमारी आराध्या कुमारी प्राची कुमारी ने रिकॉर्डिंग नृत्य लोगों का भरपूर मनोरंजन किया संचालन निरंजन कुमार साह ने किया डॉक्टर जनार्दन प्रसाद शाह ने कहा कि इस तरह का आयोजन एक दूसरे के साथ आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ाने के लिए हर साल किया जाता है कार्यक्रम में मध्य प्रदेश काठमांडू किशनगंज मुंगेर समेत कई जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया मौके पर मनोज कुमार शाह, अध्यक्ष इंजीनियर नंदकिशोर प्रसाद शाह महामंत्री नंदू शाह, प्रदीप शाह, शंकर शाह, अखिलेश कुमार शाह, विजय कुमार शाह ,प्रदीप कुमार साह ,महिला अध्यक्ष रिंकू कुमारी महिला महामंत्री किरण देवी समेत अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद थे।