August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर10मार्च24*रमन कर्ण नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष बने

भागलपुर10मार्च24*रमन कर्ण नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष बने

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर10मार्च24*रमन कर्ण नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष बने।

14 वर्षों बाद नागरिक विकास समिति (सिविल सोसाइटी)के आम सभा में रमन कर्ण को सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए चुना गया l
स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित आमसभा में भागलपुर, नवगछिया ,दक्षिणी क्षेत्र इकाई, कहलगांव सहित , प्राथमिक सदस्यों ने भाग लिया l
आमसभा की अध्यक्षता जिमी क्वाड्रेस ने की l आमसभा की घोषणा सचिव सतनारायण प्रसाद ने की l
आमसभा में चुनाव अधिकारी श्री अजय सिन्हा ने निर्वाचित अध्यक्ष रमण कर्ण के नाम की घोषणा की उनके नाम के प्रस्ताव का समर्थन में वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान सहित पूरा सदन ने किया आज सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ l
सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत संरक्षक अभय कांत झा ने कियाl
आमसभा की जनतांत्रिक कार्रवाई को देखने एवं सम्मानित अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं बाल श्रम आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीवकांत मिश्रा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल उपस्थित थे , इन अतिथियों ने पूरी कार्रवाई देखी एवं संस्था के कार्यों की सराहना की
अध्यक्ष मोo जियाउर रहमान ने 6 साल का लेखा-जोखा रखा उनके सहयोगी कार्य समिति के विभिन्न इकाइयों की ओर से संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव, सद्भावना सचिव प्रोफेसर एजाज अली रोज की ओर से यlशीर प्रवेश,आय ब्यय का लेखा-जोखा लिखा चंद्रशेखर राय, निशुल्क मैडिकल कैंप के संबंध में विनोद धनधानिया ,भागलपुर महोत्सव एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के संयोजक नरेश शाह दक्षिणी क्षेत्र की ओर से मोo इम्तियाज अहमद कहलगांव इकाई की ओर से रणधीर चौधरी एवं कमाल अहमद ने अपने-अपने इकाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l
नव निर्वाचित अध्यक्ष रमन कर्ण ने कहा कि संस्था के सभी गतिविधि को हमें सक्रिय करना है एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के समक्ष मजबूती से रखना है l। नई कार्य समिति की घोषणा जल्द कर ली जाएगी विचार विमर्श उपरांत l सलाहकार मोहम्मद जियाउर रहमान सर्वसम्मति से चुने गए l
मंच संचालन राकेश रंजन केसरी ने किया lधन्यवाद ज्ञापन डॉo निलीमा राजहंस ने किया l
इस अवसर पर आमसभा में रमन शाह, डॉक्टर आर के सिन्हा , डाoअर्चना, डॉली मंडल, गोविंद अग्रवाल ,डॉक्टर सतीश कुमार ,डॉक्टर संजय निराला ,डॉ रॉहमा कासिम ,डॉक्टर शगुफ्ता नाहिद, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, डॉ वीरेंद्र बादल, संतोष कुमार ,रेखा, डॉ अनिल कुमार , डा o नीरव ,प्रदीप धनधननिया, आर,के शर्मा, आलोक सिंह, लव चंद्र कोठारी, कन्हैया शर्मा, आशीष बाजोरिया, विकास झुनझुनवाला, राहुल झुनझुनवाला ,नीरज जायसवाल , फरहत जबी बानो जुगनू ,यशपाल कुमार, डॉक्टर अजय झा ,अभिषेक कुमार, मनोज सिंह ,महताब आलम, विनय दास ,शशि प्रकाश लाल , रजनीश, शिवराज मोदी ,सरदार हरविंदर सिंह, हरदीप कौर ,दीपक ,विनीत कुमार, सुमन , नितेश नंदा, उर्फी ,सतपाल सिंह, पंकज सिंह, कौशल ठाकुर, शंभू, मोo इम्तियाज ,अनुराग ,प्रेम वर्मा ,निशिकांत सिंह, श्याम चौधरी, रमणिका सिंह, डॉक्टर सविता, अंजनी देवी ,प्रशांत राय, सहित विभिन्न इकाई एवं प्राथमिक सदस्य उपस्थित थे l
राष्ट्रगान से सभा समाप्त हुई l

Taza Khabar