भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर10मई24*रेडिएंट टाइल्स मार्बल के दुकान का हुआ विधिवत शुभ आरंभ
भागलपुर शहर में रेडिएंट टाइल्स दुकानों का हुआ शुभारंभ टाइल्स कंपनी का अधिकारियों ने फीता काट कर किया विधिवत उद्घाटन हुआ ,भागलपुर के बसंतपुर गंगटा पोखर के निकट गोराडीह रोड में रेडिएंट टाइल्स दुकानों का शुभारंभ किया गया जहां अच्छे गुणवत्ता वाला सेनेट्री ,मार्बल ग्रेनाइट सहित कई प्रकार का सामान उपलब्ध है। कंपनी के अधिकारियों द्वारा उद्घाटनद्वारा फीता काटकर किया जिसमे संजय कुमार, हितेश कुमार, प्रवेश भाई, रवि कुमार, आकाश, नरेंद्र कुमार लोग मौजूद थे ।दुकान के प्रोपराइटर प्रियरंजन झा विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया है । और उन्होंने बताया कि इस रोड में सेनेटरी मार्बल की दुकान बहुत ही किफायत रेट में ग्राहकों को मिलेगी इस रोड में उपलब्ध है।
More Stories
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मोतिहारी बिहार 09 मई 25* “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”, पूरे देश में खुशी की लहर*
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,