भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर10फरवरी25* आवासीय विद्यालय से गुम हुए 04 बच्चे 05 घंटे के अंदर सकुशल बरामद ।
सुल्तानगंज भागलपुर में दिनांक-09.02.2025 को सुल्तानगंज थाना अन्तर्गत यूनिक पब्लिक बोडिंग आवासीय विद्यालय से करीब 02:00 बजे से 04 बच्चे (सभी का उम्र – 08,12,13 एवं 15 वर्ष) गुम हो गए।इस संबंध में करीब 07:00 बजे सुल्तानगंज थाना को सूचित किया गया। जिस पर सुल्तानगंज थाना कांड सं0- 66/25 दर्ज की गई। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु 04 टीमें बनाई गई।सभी टीमों द्वारा विद्यालय से लेकर बाईपास रोड, घाट रोड, थाना चौक एवं रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर CCTV आदि का अवलोकन किया गया तथा प्राथमिकी दर्ज होने के महज 05 घंटे के अंदर गुम हुए चारो बच्चों को रेलवे स्टेशन, सुल्तानगंज के विभिन्न जगहों से सकुशल बरामद किया गया।पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में विशेष दल की विवरणी :-
पु०नि० विवेक कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष, सुलतानगंज थाना।पु०अ०नि प्रमोद कुमार, नीरज प्रकाश, संजय कुमार यादव एवं सागर कुमार, सुलतानगंज थाना। सशस्त्र बल, सुलतानगंज थाना।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*