भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर10अप्रैल24* ईद एवं रामनवमी त्यौहार को लेकर शांति समिति के बैठक आयोजित हुई,
आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को बुधवार को दोपहर 2 बजे थाना मोज़ाहिदपुर जिला भागलपुर बिहार में ईद और रामनमी त्यौहार को लेकर थाना अध्यक्ष श्री विनोद कुमार कि अध्यक्षता मेँ शांति समिति कि एक बैठक कि गई जिस मेँ मोज़ाहिदपुर थाना क्षेत्र के शांति शांति समिति के सदस्यों ने बैठक मेँ हिस्सा लिया बैठक का मंच संचालन प्रोफेसर एज़ाज़ अली रोज़ ने कि इस अवसर पर सभी सदस्यों ने ईद और रामनमी त्यौहार पर अपने अपने विचार रखे,जिस पर सभी लोगों मिलजुलकर शांति सदभाव के साथ त्यौहार मनाने बात कही।
इस अवसर पर उपस्थित थे, श्री विनोद कुमार थाना अध्यक्ष, रमन कर्ण , रिज़वान खान, एज़ाज़ अली रोज़, चन्दन कुमार, संजय हरी, बदर उद्दीन चुन्ना, अनवार खान, मेहताब आलम, राजेश रंजन केशरी,मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर तासीर हुसैन,आफताब आलम,वसीम खान,फिरोज अहमद,गोविन्द अग्रवाल, थे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।