December 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर09मई24*अभाविप ने लिया कुलपति को भागने का संकल्प किया सतबुद्धि यज्ञ

भागलपुर09मई24*अभाविप ने लिया कुलपति को भागने का संकल्प किया सतबुद्धि यज्ञ

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर09मई24*अभाविप ने लिया कुलपति को भागने का संकल्प किया सतबुद्धि यज्ञ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में फैले शैक्षणिक आराजकता, कुलपति एवं अन्य अधिकारियों पर लग रहे भ्रष्टाचार एवं कुलपति के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे हैं आंदोलन के तहत आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय में शांति व्यवस्था व कुलपति के सतबुद्धि हेतु यज्ञ किया गया जिसमें पंडित के रूप में अलेन्द्र मिश्रा ने यज्ञ को संपूर्ण कराया
वही प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद एवं जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति की बुद्धि पूर्ण रूप से भ्रष्ट हो चुकी है जिससे कुलपति छात्र विरोधी नीतियों को अंजाम दे रहे हैं एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्रों की निशुल्क नामांकन बिहार के सभी विश्वविद्यालय में 2016 से लागू है लेकिन इस विश्वविद्यालय के कुलपति 1 वर्ष पूर्व भी हमारे आंदोलन के माध्यम से मांग को माना गया था लेकिन उसके बाद अगले सत्र से इसे हटा दिया गया जो की दुर्भाग्यपूर्ण हमने इस यज्ञ के माध्यम से कुलपति की सतबुद्धि हेतु यज्ञ किया है और ईश्वर से कामना की है कि ऐसे कुलपति के काले साईं को विश्वविद्यालय से जल्द दूर करें।
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल पाण्डेय ने कहा कि
कॉलेज के माध्यम से नामांकन व्यवस्था की पूर्ण रूप से विरोध करती है और विश्वविद्यालय स्तर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाए अन्यथा कॉलेज स्तर पर छात्रों को मानसिक दोहन करने के लिए इस प्रकार का फैसला लिया गया है विश्वविद्यालय द्वारा पहले ₹200 में छात्र 10 कॉलेज का चयन करते थे और अभी ₹200 में मात्र एक कॉलेज का चयन हो रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है इसमें नामांकन प्रक्रिया भी प्रभावित होगी विद्यार्थी परिषद शुरू से मांग करती आई है कि ऑनलाइन व्यवस्था विश्वविद्यालय में पुनः सुचारु किया जाए।
बीएन कॉलेज के प्राचार्य अशोक ठाकुर किस आधार पर कुलपति के कोर कमेटी के बैठक मैं जाते हैं वह कौन है कुलपति बताए कि उनका विश्वविद्यालय स्तर पर क्या पद है।
कुलपति जवाब दे शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन कब चालू किया जाएगा
कुलपति की गाड़ी पटना में क्यों है और कुलपति वर्तमान में 60000 भाड़ा देकर गाड़ी से क्यों चलाते हैं यह छात्रों के पैसे का दुरुपयोग क्यों
हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को अब तक खाली क्यों नहीं कराया गया जिम्मेदार कौन
कई कॉलेजों में बने महिला छात्रावास को अब तक चालू नहीं कराया गया इसका जिम्मेदार कौन?
छात्रों जब फॉर्म भरने के समय परीक्षा एवं अपने मार्कशीट के सभी प्रकार के शुल्क देने के बाद भी अब मार्कशीट के नाम पर 75 रुपया अवैध वसूली क्यों कुलपति जवाब दे?
NSS के फंड और उसके खर्च को सार्वजनिक करें कुलपति उसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमित है? 286000 के पर्दे की खरीदने की क्या आवश्यकता आन पड़ी कुलपति जवाब दे छात्रों के लिए मार्कशीट देने के लिए पैसा नहीं लेकिन पर्दा 286000 का खरीदने के लिए व्याप्त पैसा है इस पर कुलपति को जवाब देना पड़ेगा
एवं अन्य मुद्दों को लेकर कुलपति भागो विश्वविद्यालय बचाओ अभियान निरंतर जारी है आज हम लोगों ने इस अभियान के तहत यज्ञ कर संकल्प लिया है कि विश्वविद्यालय को बचाना है कुलपति को भगाना है क्योंकि जिस प्रकार से इस कुलपति को आने के बाद विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्रों के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है इसे विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा यह आंदोलन हमारा अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.