भागलपुर09फरवरी25*जहांगीरपुर बैसी में कटाव होने से लोग दहशत में*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के जहांगीरपुर बैसी में भीषण कटाव होने से लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। जिस जगह पर कटाव हो रहा है उस जगह पर तकरीबन 3 करोड़ रुपए खर्च कर दो साल पहले कठावरोघी कार्य कराया गया था। उसके बावजूद भी कटाव होने से ग्रामीण आक्रोशित भी है। जिला प्रशासन के द्वारा यदि जल्द से जल्द कटावस्थल पर कटावरोघी कार्य नहीं होता है तो बांध का बड़ा हिस्सा कट कर कोसी में समा जाएगा जिससे कि दर्जनों घर विलिन होने की संभावना है।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*