भागलपुर09नवम्बर24*महापर्व के बाद रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, रेल प्रशासन ने किए हैं पुख्ता इंतजाम*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
एंकर : छठ महापर्व के संपन्न होने के साथ ही बिहारी कामगारों का अपने प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्यों में जाने का सिलसिला शुरू हो गया, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ नजर आने लगी इसी क्रम में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए हजारों की तादाद में लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए जहां जनरल डिब्बे में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाया जा रहा है। पर्व त्यौहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से भागलपुर जंक्शन पर पुख्ता इंतजाम किए गए रेलवे पुलिस फोर्स RPF व मालदा डिवीजन के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद है। एडीआरएम शिव प्रसाद व pro भागलपुर जंक्शन पर यात्रियों के बीच हैं। डॉग स्क्वायड की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रख रही है। वहीं यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसकी जिम्मेदारी भी रेल प्रशासन रख रहा है। क्षमता के अनुसार जनरल डिब्बे में यात्रियों को चढ़ाया जा रहा है, अनारक्षित डिब्बे में यात्रियों को पहले से ही टोकन प्रदान किया गया है जिस आधार पर उसकी जांच कर उन्हें डिब्बे में बैठाया जा रहा है। ऐसे में लोगों ने भी बताया कि हम लोगों की यात्रा सुगम होने वाली है क्योंकि रेल प्रशासन ने तैयारी पुख्ता रखी है पहले हम लोगों को जनरल डिब्बे में काफी दिक्कत होता था लेकिन इस बार इंतजाम दुरुस्त है। यात्रियों ने बताया कि हम लोग छत पर मनाने के लिए अपने घर लौटे थे और अब पर्व के खत्म होने के बाद एक बार फिर कमाने खाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।
More Stories
लखनऊ12नवम्बर24*मोहनलालगंज में कई दिनो से घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिस ने परिजनो से मिलाया
अयोध्या12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
कौशाम्बी12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें