भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता: 08.05.2025
भागलपुर08मई25*रेलवे संचालन में सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु मालदा मंडल द्वारा सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन*
आज रेलवे इंस्टीट्यूट, मालदा में मालदा मंडल के सुरक्षा विभाग द्वारा एक *सुरक्षा संगोष्ठी* का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन *श्री बी.बी.पी. कुशवाहा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी/मालदा* के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि *श्री यतीश कुमार, मंडल रेल प्रबंधक/मालदा* के नेतृत्व में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री शिव कुमार प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री आर.वी. नागराले, मुख्य परियोजना प्रबंधक/जीएसयू/मालदा, सहित अन्य वरिष्ठ शाखा अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत *मंडल रेल प्रबंधक श्री यतीश कुमार* द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो रेलवे संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस संगोष्ठी में *200 से अधिक* रेलवे कर्मियों ने भाग लिया, जिनमें यांत्रिक (C&W), विद्युत, परिचालन, वाणिज्य, सिग्नल एवं दूरसंचार तथा सुरक्षा विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी श्री बी.बी.पी. कुशवाहा द्वारा एक विस्तृत एवं प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसमें सुरक्षा प्रबंधन, दुर्घटना की रोकथाम तथा व्यक्तिगत उत्तरदायित्व की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रेखांकित किया गया। सत्र के दौरान संचालन प्रक्रियाओं के कठोर पालन, विभागीय समन्वय तथा सक्रिय सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु श्री नीरज कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय)/मालदा ने आपसी समन्वय के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे विभिन्न विभागों के बीच समन्वय एक सुरक्षित और कुशल रेलवे प्रणाली सुनिश्चित करता है।
संगोष्ठी के दौरान सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री यतीश कुमार ने कहा, “सुरक्षा रेलवे संचालन की आधारशिला है। हर रेलवे कर्मचारी, चाहे वह किसी भी विभाग या पद पर हो, सुरक्षा मानकों को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दुर्घटना मुक्त संचालन के लिए निरंतर जागरूकता, व्यवस्थित प्रशिक्षण, अनुशासित क्रियान्वयन तथा विभागीय एवं फील्ड-इंस्पेक्टर्स के बीच समन्वय अनिवार्य है। केवल सामूहिक उत्तरदायित्व एवं परस्पर सहयोग के माध्यम से ही हम सक्रिय सुरक्षा प्रबंधन की संस्कृति विकसित कर सकते हैं।”
इस संगोष्ठी के माध्यम से मालदा मंडल ने सुरक्षा जागरूकता एवं क्षमता निर्माण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को पुनः पुष्टि की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कर्मचारी सुरक्षित, संरक्षित, समयबद्ध एवं कुशल रेलवे सेवा प्रदान करने के साझा लक्ष्य के प्रति एकजुट रहें। मालदा मंडल भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता रहेगा, जिससे रेलवे में सक्रिय सुरक्षा प्रबंधन की संस्कृति को और अधिक सशक्त एवं व्यापक बनाया जा सके।
More Stories
पूर्णिया बिहार 16 मई 25* जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्णिया हवाई अड्डा के निर्माण एवं प्रगति
लुटेरे दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल/गिरफ्तार
मथुरा 16 मई 25*एक अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार ।*