भागलपुर08जून23*अरहम ट्रस्ट कि ओर से ऑनलाइन उर्दू सिखाने के साथ ऑफ लाइन माध्यम से सिखाया जारहा है
अरहम ट्रस्ट कि ओर से ऑनलाइन के माध्यम उर्दू भाषा सिखाने का कार्य पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय से सिखाया जारहा है, उर्दू सिखने वाले लोगों कि संख्या बढ़ती जारही है, आज हजारों कि संख्या में देश और विदेश के लोगों ने अपने घर बैठे उर्दू भाषा सिखने का काम किया है,अरहम ट्रस्ट के चैयरमेन रिज़वान खान ने बताया कि अब अरहम ट्रस्ट उन लोगों को भी उर्दू भाषा सिखाने का काम कर रही है, जो लोग आसपास में रहते हैँ,अरहम ट्रस्ट अब ऑफ लाइन क्लास के माध्यम से क्लास में बैठा कर उर्दू सिखाने में लगी हुई, यह उर्दू शिक्षा बिल्कुल मुफ्त में है, जो भी लोग उर्दू सीखना चाहते हैँ वह फेसबुक के अरहम ट्रस्ट पेज पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैँ, आप अपने साथ और दूसरे लोगों को भी उर्दू सिखने के लिए बतायें
रिज़वान खान चैयरमेन
अरहम ट्रस्ट

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*