November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर08जनवरी24*भागलपुर होटल में फाइनेंसियल से संबंधित प्रोग्राम का आयोजन रखा गया ।

भागलपुर08जनवरी24*भागलपुर होटल में फाइनेंसियल से संबंधित प्रोग्राम का आयोजन रखा गया ।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)

भागलपुर08जनवरी24*भागलपुर होटल में फाइनेंसियल से संबंधित प्रोग्राम का आयोजन रखा गया ।

आज भागलपुर में एक होटल में डालमिया सिक्योरिटीज़ & फाइनेंसियल कंपनी भागलपुर एवम् मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल – जिसके संचालक श्री अभिषेक डालमिया जी है, इन्होंने भागलपुर शहर में शेयर बाज़ार, कमोडिटी, करेंसी, म्यूच्यूअल फण्ड, सभी इंश्योरेंस , होम लोन इत्यादि फाइनेंसियल से संबंधित प्रोग्राम का आयोजन रखा गया । जिसमें क़रीब ६० निवेशक अवाम शहर वासी लोग उपास्थि रहे। जिसमें शेयर बाज़ार या और भी जगह जैसे म्युचुअल फंड , इंश्योरेंस जैसे जगह में कैसे एक आम आदमी पैसा निवेश करें और कैसे इसमें कमाई होगी , रिस्क को भी ध्यान में रखते हुए वो सब बातो की चर्चा एवम् जानकारी दी गई।जो भी कंफ्यूजन लोगो के मन में था , वह इस प्रोग्राम में आज लोगों को जानकारिया दी गई। आज के इस कार्यक्रम में महिला निवेशक भी क़रीब १० रही। जो की एक भारत देश के लिए एक अच्छी पहल है। जिसमें कई लोगों ने अपना प्रश्न रखा और उसको बताया गया कि ईस तरीके से म्युचुअल फंड या इत्यादि चीजों में पैसा निवेश करें और उससे फायदा उठाएं। इस प्रोग्राम में ये उपास्थि रहे : अभिषेक डालमिया , नीलम डालमिया, श्रेष्ठ डालमिया , हर्षिता डालमिया , कृष्ण डालमिया, रेखा डालमिया , कृष्णा गोएनका , रोहित अग्रवाल , अनूप कुमार अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल , सिए संदीप झुनझुनवाला , दीपक सुल्तानिया, राम बिहारी साबु, ca रोहित अग्रवाल, ca शिवम् झुनझुनवालाडॉ अखिलेश कुमार , परमानंद अग्रवाल , केशव केडिया , संदीप नायक , नीरज कुमार मिश्र , चंद्र मोहन चौधरी , सुरेंद्र तोडी, पद्म जैन,
एवं कई सारे निवेशक मौजूद थे।
मार्केटिंग ऑफिसर : नीलम डालमिया, मौजूद थे।

Taza Khabar