भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर08अक्टूबर23*यूपीआजतक चैनल पर देखें नए उभरते हुए6 साल की उम्र से बने राहुल अनु युवा सिंगर
भागलपुर के युवा सिंगर राहुल अनु छोटी सी उम्र से लोकल में स्टेज शो मैं भाग लेते हुए आज इतने अच्छे सिंगर के रूप में जाने पहचाने जाते हैं जो की भागलपुर बिहार में काजीचक मोहल्ले कलिया रहमानपुर के निवासी हैं उनके पापा मनोज प्रसाद गुप्ता उनकी मम्मी बबीता देवी और दादी गीता देवी के सहयोग से छोटे-मोटे स्टेज पर भाग लेते रहते थे आज अपनी मेहनत से वह 2019 से अपना यूट्यूब चैनल राहुल अनु सिंगर के नाम से लॉन्च किया और ग्रुप नाम राहुल अनु नाइट शो भागलपुर के नाम से शुरू किया यह 6 साल की उम्र से स्टेज पर गाने गाते थे बहुत सारे स्टार के साथ स्टेज प्रोग्राम भी किया और 450 सौ एल्बम सॉन्ग इनका गया है बहुत ही कम उम्र के उभरते हुए सिंगर इनका गाने का लहजा और संगीत का लहजा और और ताल का मिलान इतना ही मनमोहक है की जो इनका गाना सुनेगा तो वह तारीफ ही करेगा। इनका मोबाइल नंबर 620 389 9363 है। आज राहुल अनु ने मीडिया को अपने संगीत और स्वर दोनों को सुनते हुए चैनल के दशकों से अपील करते हुए इन्होंने कहा कि मैं आप लोग का बच्चा हूं आप लोग मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें। और कहां की यूपी आजतक चैनल ने हमको जगह देने के लिए चैनल को धन्यवाद व्यक्त किया।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….