March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर07मार्च25*बेगनार कार से बीस कार्टून विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार*

भागलपुर07मार्च25*बेगनार कार से बीस कार्टून विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार*

भागलपुर07मार्च25*बेगनार कार से बीस कार्टून विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर के नारायणपुर भवानीपुर थाना के सामने एनएच 31 पर वाहन जाॅच के दौरान गुप्त सुचना पर सफेद कलर की बैगनार कार से बीस कार्टून अवैध विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है थानाध्यक्ष महेश कुमार ने देते हुए बताया की 20 कार्टून में से 750 एम एल का 46 बोतल,375 एम एल का 120 बोतल एवं 180 एम एल का 528 बोतल विभिन्न ब्रांड का कुल 174.540 लीटर फ्रूटी एवं बोतल अवैध शराब बरामदगी के साथ झारखंड के महगामा थाना क्षेत्र के दिगही निवासी बेचन हरिजन के पुत्र तस्कर गोपाल हरिजन के साथ भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिगही निवासी महगू यादव के पुत्र तस्कर ललन यादव एवं घमंडी यादव के पुत्र तस्कर टिट्टू यादव व चक्रधर यादव के पुत्र मनोज यादव को गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर से पुछताछ की जा रही है जिसे स्वास्थ्य जाँच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा मामले में कांड के अनुसंधान कर्ता अनि हरिश्चन्द्र उपाध्याय छानबीन में जुट गए है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.