भागलपुर07मई25 20 मई के आम हड़ताल में शामिल होंगे असंगठित मजदूर, उतरेंगे सड़क पर*
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
—————————————
*20 मई के आम हड़ताल में शामिल होंगे असंगठित मजदूर, उतरेंगे सड़क पर*
*सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हो, बढ़े न्यूनतम मजदूरी, लेबर कोड हो रद्द, पुनर्गठित हो बोर्ड*
*हड़ताल को मिले I.N.D.I.A. के समर्थन का किया स्वागत, मज़दूरों का साथ देने के लिए दिया धनबाद*
7 मई 2025, पटना
महंगाई, बेकारी व मजदूरी में भीषण गिरावट, निजीकरण, गुलामी के चार लेबर कोड, आतंक व नफरत और विनाशकारी कम्पनी व पुलिस राज के खिलाफ, संविधान व लोकतंत्र बचाने के सवाल पर ऐक्टू व अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत 20 मई के देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर असंगठित कामगार महासंघ की बैठक राज्य अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। स्थानीय हड़ताली मोड़ स्थित 11 नं. आवासीय परिसर में हुई बैठक की शुरुआत मजदूर आंदोलन के शहीदों एवं पहलगाम के शहीदों को दो मिनट का सामुहिक मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई।
ऐक्टू के राज्य महासचिव कॉमरेड आरएन ठाकुर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए केंद्र – राज्य सरकार की मजदूर व जनविरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया। मोदी सरकार को विनाशकारी बताते हुए असंगठित मजदूरों की समस्याओं को उठाया और वर्तमान मजदूर – किसान व जनविरोधी मोदी सरकार की विध्वंसकारी नीतियों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेहनतकश लोगों की बर्बादी और देश में चौतरफा संकट की असलियत को यह सरकार जूठे व फरेबी लफ्फाजियों और आतंक व सांप्रदायिक नफरत के शोर में दफन करने में लगी हुई है।
असंगठित कामगार महासंघ के राज्य महासचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि मोदी शासन में मेहनतकशों की दुर्दशा चरम पर पहुुंच गई है। बेरोजगारी, बदहाली और असमानता आसमान छू रही है, तो मजदूरी में भारी गिरावट आई है। मजदूरों के अधिकार और सामाजिक सुरक्षा तहस-नहस हो गए हैं। मजदूरों से साप्ताह में 70 से 90 घंटे काम कराने का शोर कॉरपोरेट जगत मचा रहा है। दूसरी ओर व्यापार करने में आसानी के नाम पर कॉरपोरेट जगत को देश की सुंपत्ति और संसाधनों को लटूने की खुली छूट दे दी गईं है। देश पर कम्पनी राज थोपा जा रहा है। मोदी शासन के तीसरे कार्यकाल में लोगों के जीवन और आजीवका पर हमलों को और तेज कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और कुर्बानियों से हासिल सभी श्रम कानूनों को खत्म कर, उनकी जगह मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड लागू करने की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। लेबर कोड के लागू होने से मजदूर वर्ग, कॉर्पोरेट कंपनियों का गुलाम बन जाएगा। ये कोड काम के घंटे, न्यनूतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, आदि सभी अधिकार छीन लेंगे। दूसरी ओर सांप्रदायिक हिंसा और नफरत को बढ़ावा देकर समाज में वैमनस्यता का जहर घोला जा रहा है। इसे रोकने के लिए मजदूर अधिकारों की दावेदारी का संघर्ष तेज करना भारतीय मजदूर वर्ग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। असंगठित मजदूरों को इसमें अगुआ की भूमिका अदा करना होगा।
उन्होंने लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि 20 मई को जिला सचिव/ संयोजक के नेतृत्व पूरे राज्य में असंगठित मजदूर सड़कों पर उतर कर देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाएंगे। उन्होंने मजदूर वर्ग के लिए इस सबसे जटिल और विपरित समय में हड़ताल को समर्थन देने और मजदूरों के साथ खड़ा होने के लिए I.N.D.I.A. (महागठबंधन) का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और बिहार के असंगठित मजदूरों की ओर से धन्यवाद अदा की।
बैठक में राज्य राज्य अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राज्य महासचिव मुकेश मुक्त सहित उपाध्यक्ष संगीता देवी व शिवशंकर प्रसाद, राज्य सचिव पप्पू शर्मा राजकुमार व सुभाष कुमार, कोषाध्यक्ष शशिशेखर चौबे, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सिकन्दर तांती, प्रभुदयाल सिंह, रामलाल राय, बालमुकुंद चौधरी, हरिकुमार राय व विद्या कुमार आदि शामिल रहे।
*मुकेश मुक्त*
राज्यःसचिव, असंगठित कामगार महासंघ (ऐक्टू)
More Stories
मथुरा8 मई 2025*ऑपरेशन सिंदूर के सफल संपादन पर एस डी टी टी इंस्टीट्यूट की बेटियों द्वारा खुशी मनाई गई।*
जम्मू08मई25 Punch और राजौरी के सीमावर्ती गांवों से भारी गोलाबारी से स्थिति चिंताजनक, सीमावर्ती इलाकों के 80 प्रतिशत लोग जम्मू की ओर चले गए।
जम्मू 08मई25कश्मीर में हुई पाकिस्तान की कायराना गोलीबारी में सेना के 05 जवान शहीद.