July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर07मई25 ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अब होगा बड़ा ऐलान

भागलपुर07मई25 ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अब होगा बड़ा ऐलान

भागलपुर07मई25 ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अब होगा बड़ा ऐलान

बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अब होगा बड़ा ऐलान

22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इसे लेकर अब मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

मोदी सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजू ने बुधवार को प्रस्तावित बैठक के बारे में एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: जी-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।” सरकार ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए किसी भी अन्य आतंकवादी हमले को “रोकने और रोकने” के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए एक “नियत, गैर-बढ़ाने वाला, आनुपातिक और जिम्मेदार” हमला किया।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. भारत की सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय समेत नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं. भारतीय सैन्यबलों के इस हमले में करीब 90 आतंकी मारे गए हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने मीडिया को पूरी घटना की जानकारी दी कि कैसे भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।9 आतंकी ठिकाने तबाह

बताया जा रहा है कि हमले जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा के मुर्दिके स्थित हेडक्वॉर्टर पर भी किए गए। ये दोनों संगठन भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। भारत ने इस ऑपरेशन के तहत केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तानी सेना पर कोई हमला नहीं किया। हमले में राफेल विमानों से स्कैल्प मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे भारी तबाही की खबरें आ रही हैं। हालांकि, अभी तक मारे गए आतंकियों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं और पाकिस्तान में भारी अफरातफरी मच गई है।भारत का जवाब

गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर बहावलपुर से ही भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। लश्कर-ए-तैयबा का मुर्दिके स्थित अड्डा भी लंबे समय से भारत की रडार पर था। इस हमले को भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे के जवाब में एक स्पष्ट और निर्णायक कदम बताया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.