भागलपुर07मई25डा० नकी अहमद जॉन के सीनेट सदस्य बनने पर अंजुमन बाग व बहार की ओर से बधाई
۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔
7 मई 2025 अंजुमन बाग व बहार बरहपुरा भागलपुर की और से भागलपुर निवासी डा० नकी अहमद जॉन के पटना विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्य बनने पर अंजुमन बाग व बहार बरहपुरा भागलपुर ने बधाई दी है। अंजुमन के महासचिव डा० मो० परवेज ने डा० नकी अहमद जॉन को मुबारक पेश करते हुए कहा कि नकी अहमद जॉन तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर उर्दू विभाग के प्रोफसर शादाब रजी (स्व०)के बड़े साहबजादे हैं। उन्होंने भागलपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए किया है। वह पटना कॉलेज में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष हैं तथा अंग्रेजी भाषा के आलावा उर्दू के बड़े शयदायी है। वह अक्सर अंजुमन बाग व बहार के प्रोग्राम में वक्त निकाल कर आते रहते हैं। उनके सीनेट सदस्य चुने जाने पर मो० शादाब आलम, जौसर अयाग, डा० नैययर हसन, डा० मो० सिददीक, डा० अरशद रजा, फैज रहमान, मो० मासूम रजा आदिल, डा० हबीब मुर्शीद खॉ, डा० नगमा बेगम डा० खालिदा नाज, सबीहा कौसर, मो० नसर आलम, नौशन जहाँ, राहत आरफीनम, मो० फारूक आजम, मो० अशअर आलम, अब्दुल रज्जाक, मो० ताजउददीन महजबी, डा० एजाज अहउद खॉ, दाउद अली अजीज, मो० अकदम सिददीकी, डा० हफिज उर रहमान आदि ने मुबारक दी है।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*