July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर07मई25टीएमबीयू के पेंशनर्स ने बकाए राशि की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

भागलपुर07मई25टीएमबीयू के पेंशनर्स ने बकाए राशि की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

भागलपुर07मई25टीएमबीयू के पेंशनर्स ने बकाए राशि
की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

✓ टीएमबीयू में कुल 26 पेंशनरों का अनुमानित बकाया राशि 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार रूपये है जो वर्षों से उन्हें नहीं दिया गया है

✓ पहले एमएलसी डॉ. संजीव कुमार
सिंह और फिर कुलपति पहुंचे मिलने

भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पेंशनर संघर्ष मंच के बैनर तले बुधवार को बड़ी संख्या में टीएमबीयू के पेंशनधारकों ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर से सटे धरना स्थल पर बैठक कर धरना प्रदर्शन की रूप रेखा तैयार की। बैठक को पेंशनर संघर्ष मंच के सह-संयोजक श्री अमरेंद्र झा ने संबोधित किया। उन्होंने सभी पेंशनर की ओर से 7 सूत्री माँगों का विस्तार से जिक्र किया। कहा कि सभी पेंशनर कुलपति कक्ष के सामने धरना पर रहेंगे। कुछ देर में सभी पेंशनर टीएमबीयू कुलपति के कार्यालय कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन के दौरान सबों ने एरियर्स की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। इस बीच एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह भी वहां पहुंचे और पेंशनरों से मिल कर उनके बकाए राशि आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भी पेंशनरों को संबोधित किया और उनके लिए आवाज उठाई। इसके बाद वहां टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल पहुंचे और पेंशनरों से मिले। इस बीच एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने पेंशनरों के पक्ष को कुलपति के समक्ष रखा। कुलपति ने पेंशनरों से कहा कि धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों में से कोई 5 व्यक्ति ऑफिस में आकर वार्ता करें। इधर पेंशनर संघर्ष मंच के सह संयोजक श्री अमरेंद्र झा ने कहा कि कुलपति को संबोधित तथा कुलानुशासक एवं कुलसचिव को प्रेषित पत्र के संलग्नक में 21 शिक्षक पेंशनरों तथा 5 शिक्षकेतर पेंशनरों (कुल 26 पेंशनरों) का अनुमानित देय एरियर्स कुल क्लेम रु. 50389245 (पाँच करोड़ तीन लाख नवासी हजार दो सौ पैंतालीस रूपये) जो वर्षों से सेक्शन के बाबूओं के द्वारा दबाकर रखा गया है। क्लेम के क्रम में नामित शिक्षक पेंशनर डॉ. अजय कुमार सिंह, टीएनबी लाॅ कालेज, नेत्रहीन शिक्षक हैं। उनके मामले को भी यूनिवर्सिटी द्वारा वर्षों से लटका – अटका रखा है जो निःसंदेह दुर्भाग्यपूर्ण है। धरना प्रदर्शन में पूर्व डीएसडब्लू प्रो. योगेन्द्र, पूर्व सीसीडीसी प्रो. कृष्ण मुरारी सिंह, भुस्टा के पूर्व सचिव प्रो. मिथिलेश कुमार सिन्हा समेत दर्जनों पेंशनर्स शामिल हुए।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.