भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर07फरवरी25*श्री बालाजी एग्रो मशीनरी का हुआ दुकान का शुभारंभ।
भागलपुर बिहार में आज श्री बालाजी एग्रो मशीनरी जिसके प्रोपराइटर अजय कुमार भुवानिया डीलर सोनालिका इंडस्ट्रीज ए यूनिट ऑफ़ आईसीएमएल जिसका संचालन करता दीपक कुमार केडिया, पिस्ता चौक शिव मंदिर के समीप ,दुमका रोड, भागलपुर में कंपनी के अधिकारी गोपाल कुमार झा जो की स्टेट हेड सोनालिका ,संजीव कुमार राय एरिया डेवलपमेंट मैनेजर, मनीष कुमार सिंह मैनेजर स्पेयर पार्ट्स ,हमारे यहां रोटावेटर ,थ्रेसर चाप कटर ,झाल कल्टी स्ट्रॉ रिपर,बेलर वल्चर कंबाइन हार्वेस्टर सुपर सीडर, लेड, लेजर लेवलर, सोनालिका कंपनी द्वारा निर्मित सभी कृषि उपकरण के फायदे दर पर उपलब्ध हमारे प्रतिष्ठान में है ,और सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान पर उपलब्ध है आज इस कंपनी के डीलरशिप का उद्घाटन कंपनी के अधिकारी गोपाल झा, संजीव राय ,मनीष कुमार सिंह व पूर्णिया के स्टॉकिस्ट जय माता दी कृषि केंद्र के प्रोपराइटर मनोज कुमार पंडित के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ग्राहकों के लिए भी उद्घाटन के उपलक्ष पर कीमतों पर भारी छूट के बारे में भी बोला गया जिसकी घोषणा तीन चार-पांच दिन में की जाएगी।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,