December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर07दिसम्बर24*मीडिया के सवाल पर जांच के बाद बयान से बचते दिखे अधिकारी,

भागलपुर07दिसम्बर24*मीडिया के सवाल पर जांच के बाद बयान से बचते दिखे अधिकारी,

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर07दिसम्बर24*मीडिया के सवाल पर जांच के बाद बयान से बचते दिखे अधिकारी, लाइफ केयर हॉस्पिटल पहुंचे थे जांच करने जांच टीम*

कुछ दिन पहले खबर को किया था प्रकाशित उसके बाद जिला से हुआ जांच टीम गठित जांच टीम पहुंचा लाइफ केयर अस्पताल जांच के बाद बयान से बचते दिखे अधिकारी
मौत का सौदागर बना सन्हौला का लाइफ केयर परिवेट अस्पताल
मौक़े पर मौजूद आशा कार्यकर्ता पति ने बताया हम लेकर आए है मरीज को
मोटी रकम मे बिचोलिये से सौदा करता है सन्हौला अस्पताल से दस मीटर की दूरी पर सटा प्राइवेट अस्पताल अंदर में चल रहा था जांच अधिकारी का जांच टीम बाहर निकलते ही जब मीडिया कर्मी ने सवाल पूछने का प्रयास किया तो अधिकारी बयान देने से बचते नजर आए जब कैमरे के सामने अधिकारी से बयान लेने का प्रयास किया गया तो इनकार करते नजर आए आखिर जांच में क्या पाया गया जो अधिकारी बयान नहीं दिए चलिए पूरा मामला बता देते हैं भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड के सनहौला बाजार के लाइक केयर अस्पताल से जुड़ा हुआ है पूरा मामला एक महिला का मौत से जुड़ा हुआ है आप देखे होंगे एक वीडियो चलाया गया था जिसमें एक जनप्रतिनिधि और लाइफ केयर अस्पताल के संचालक मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे थे जिसमें लाइफ केयर अस्पताल के द्वारा महिला के मौत के बाद मामले को दबाने का प्रयास किया गया था जिसमें पूरा मामला को खुलासा कर दिया लाइफ केयर अस्पताल के संचालक मोटी रकम देकर मामले को दबाने का प्रयास किया था सूत्र बताते हैं कि एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनहौला 24 नवंबर को आई थी और 24 नवंबर के संध्या करीब 6 बजे लाइव केयर अस्पताल बिचोलिया के द्वारा चली जाती है 26 तारीख को जब लाइफ केयर अस्पताल में महिला का तबीयत बिगड़ने लगता है तो लाइफ केयर अस्पताल के द्वारा भागलपुर रेफर कर दिया जाता है लाइफ केयर अस्पताल के द्वारा महिला का किया गया था बड़ी ऑपरेशन किस गलती के कारण महिला की हुई मौत अभी तक नहीं हुआ कोई खुलासा इसी मामले में भागलपुर से आए जांच टीम ने लाइफ केयर अस्पताल में जांच किया लेकिन मीडिया के सामने जांच टीम के अधिकारी बयान देने से बचते नजर आए आखिर जांच टीम के द्वारा क्या जांच किया गया आखिर जांच टीम ने जब जांच किया और जांच में क्या पाया गया जांच टीम ने क्यों नहीं बताया जब जांच टीम मैं आए अधिकारी से पूछा गया कि एक महिला का मौत हुआ है और आशा का पति लाइफ केयर अस्पताल में मौजूद है तो जांच टीम ने कुछ नहीं बोला और गोल मटोल करके जवाब दिया इससे स्पष्ट क्या होता है आप ही समझ सकते हैं अब देखना यह होगा की जांच में आए अधिकारी अपने आला पदाधिकारी को क्या देते हैं रिपोर्ट या फिर मामले को जाएगा गोल मटोल जिस महिला की मौत हुई है हुआ सनहौला प्रखंड के सुखासेना गांव निवासी है आज जो वीडियो प्रकाशित किया जाएगा हुआ वीडियो जांच में आए अधिकारी का और आशा का पति और एंबुलेंस ड्राइवर रंजन कुमार का एंबुलेंस ड्राइवर रंजन कुमार ने लाइफ केयर अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाया है देखिए क्या कहते हैं एंबुलेंस ड्राइवर रंजन कुमार और क्या कह रहे हैं जांच टीम में आए अधिकारी कैसे बचते रहे हैं बयान देने से और क्या कह रहे हैं आशा के पति आपको बता देते हैं मामले को किस तरह सेटलमेंट किया गया था यह भी वीडियो आपके स्क्रीन पर चलेगी और आज जांच क्या हुआ यह भी आपको पता चल जाएगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.