August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर07दिसम्बर24*ट्रांसपोर्ट पर उत्पाद विभाग का छापा, गि

भागलपुर07दिसम्बर24*ट्रांसपोर्ट पर उत्पाद विभाग का छापा, गि

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर07दिसम्बर24*ट्रांसपोर्ट पर उत्पाद विभाग का छापा, 40 कार्टून विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर तातारपुर थानाक्षेत्र के गौशाला परिसर एक ट्रांसपोर्ट में खड़ी बंगाल नम्बर की ट्रक से 40 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना पर उत्पाद के दारोगा नितिन कुमार अपनी टीम के साथ गौशाला स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मियों के द्वारा एक ऑटो और छोटी पिकअप पर शराब को अनलोड किया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त छोटी वाहनों के साथ 10 चक्के की ट्रक में लदे शराब को जब्त कर लिया और ट्रांसपोर्ट के मुंशी, चालक-खलासी समेत कुल चार लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
मामले में उत्पाद के एएसपी प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर ट्रांसपोर्ट के दो मुंशी समेत ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मुंशी भागलपुर जिला के ही निवासी हैं, जबकि चालक खलासी मुंगेर जिला के गंगटा का बताया जा रहा है, जिनके द्वारा बंगाल के कोलकाता से व्हिस्की के अलावे कई ब्रांड के रम की कुल चालीस पेटी ट्रक में छिपाकर भागलपुर लाई गई थी, जिसे फिलहाल कहां खपत करने की योजना थी इसकी जानकारी गिरफ्तार लोगों द्वारा नहीं बताई गई है। पुलिस ऑटो चालक की गिरफ्तारी के बाद जब्त शराब के खपत का खुलासा भी करेगी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी आरोपितों को उत्पाद कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसे कोर्ट से रिमांड पर लें कर रैकेट का भंडाफोड़ करेगी।शराबबंदी के बाद 10 चक्के की ट्रक में 40 कार्टून शराब का शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर जाना पुलिसिया कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़े करती है। इस ऑपरेशन में दारोगा नितिन के साथ एएसआई विनोद कुमार चौहान, प्रभा कुमारी, राकेश कुमार के अलावे मद्य निषेध सिपाही शुभम, गुड्डू व सैप के जवान शामिल थे।

Taza Khabar