भागलपुर07जनवरी25*बीपीएससी परीक्षा में धाघंली के विरोध में जनस्वराज ने निकाला आक्रोश मार्च।*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रखना तथा बीपीएससी परीक्षा में व्याप्त धांधली के विरोध में जनसुराज
के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन के दौरान पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट कर हिरासत में लिए जाने की विरोध में जनसुराज कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के स्टेशन चौक से मंगलवार को आक्रोश मार्च निकालकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जन स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और बीपीएससी आयोग हाय- हाय के खूब नारे लगाए स्टेशन चौक से आक्रोश मार्च निकालकर घंटाघर चौक के तरफ आगे बढ़े। वहीं शहर के विभिन्न मार्गों में भी मार्च किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में प्रजातांत्रिक व्यवस्था लड़खड़ा गई है। यहां विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। वही बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार व छात्रों की जायज मांग को दबाने के लिए प्रशांत किशोर की आवाज को जबरन दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा सम्माननीय नेता के ऊपर प्रहार करना एवं उन्हें ठंड के मौसम में पानी का फव्वारा देकर घसीटते हुए उनकी गिरफ्तारी किया जाना लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के ऊपर किया गया पुलिसिया जुल्म के कारण कार्य कर्ता काफी आक्रोशित हैं उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा ली जाए। उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के दौरान व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं घोटाला हुआ है। जिसे छिपाने के लिए विपक्षी नेताओं पर प्रहार किया जा रहा है। लोकतंत्र में जनता की आवाज सर्वोपरि है।प्रशांत किशोर के द्वारा छात्रों के हित में किया जा रहा आंदोलन छात्रों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के विरुद्ध भारी मात्रा में जन स्वराज के कार्यकर्ता सड़कों पर आक्रोशित है वही, जिला अध्यक्ष ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा में व्याप्त धांधली के विरोध में छात्र हित की बात करने वाले प्रशांत किशोर द्वारा आमरण अनशन के द्वारा पुलिस द्वारा बर्बर व्यवहार करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसे जन स्वराज युवा कार्यकर्ता घोर शब्दों में भर्त्सना करती है। आने वाले दिनों में जनसुराज के कार्यकर्ताओं को भी टारगेट किया जा सकता है। क्योंकि थप्पड़ मार सरकार अब लाठी तंत्र के सहारे छात्रों की आवाज दवा रही है, और इन बीपीएससी अभ्यर्थी के हक में आवाज उठाने वाले को रात में थप्पड़ मार कर उठाती है और घसीटकर ले जाती है,यह दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र के लिए दुखद है ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*