भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर07जनवरी25*ख्वाजा गरीब नवाज के 1813 वह उर्स के मौके पर या उर्स मनाया गया
भागलपुर बिहार हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती 1260 का 813 वा उर्स मनाया जा रहा है ,इस उर्स को पिछले 30 साल से शमशेर मस्तान सहजांगी अजीज नगर में मनाते आ रहे हैं, इस उर्स के मौके पर देख बनाकर लोगों को खिलाया जाता है और पिछले 30 साल से अजमेर ख्वाजा दर पर चादर भी भेजने आ रहे हैं पिछले 30 साल से शमशेर मस्तान अपना गद्दी लगाते आ रहे हैं, और लोगों की परेशानी का निवारण भी करते आ रहे हैं इनको कई पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। इनके पास इलाज जिन भूत आसिफ सभी तरह का इलाज किया जाता है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .