September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर06सितम्बर24*200 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया गया उद्घाटन*

भागलपुर06सितम्बर24*200 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया गया उद्घाटन*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर06सितम्बर24*200 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया गया उद्घाटन*

*200 शैय्या की उपलब्ध होगी सुविधा*

भागलपुर 06 सितंबर 2024, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भागलपुर में बने 200 शैय्या वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन श्री जे0पी0 नड्डा, माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग -सह- रसायन एवं उर्वरक विभाग, भारत सरकार के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर श्री सम्राट चौधरी माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार, श्री मंगल पांडे माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग, श्री जयंत राज, माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार, श्री अजय कुमार मंडल माननीय सांसद भागलपुर, श्री पवन कुमार यादव माननीय विधायक कहलगांव, श्री नरेंद्र कुमार नीरज माननीय विधायक गोपालपुर, श्री ललन कुमार माननीय विधायक पीरपैंती, श्री ललित नारायण मंडल माननीय विधायक सुलतानगंज, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार, जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ0 राकेश कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समर्पित करता हूं, आपने आशीर्वाद दिया प्रधानमंत्री जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, मैं दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बना यह ताकत आपके पास है। आपने हमें मौका दिया, हमने 60000 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिया। हम नीति निर्धारक हैं लेकिन फैसला करने वाले मालिक आप हैं। पहले इलाज के लिए आपको राज्य के बाहर जाना पड़ता था। 2014 में हमारी सरकार आई अब यहीं इलाज होता है। लोग बीमार ना हो यह भी कार्य किया जा रहा है। 1.73 लाख आयुष्मान केंद्र बनाया गया है, जहां पूर्व में ही जांच कर बीमारी के लक्षण पहले ही बता कर सावधान कर दिया जा रहा है। लोगों को बीमार होने से पहले ही सावधान किया जाता है। 2014 के पहले गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बिहार के बाहर जाना पड़ता था। अब नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी हो इन सब का इलाज भागलपुर में ही किया जाएगा। गंभीर बीमारी के लिए अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, अब पटना एम्स में ही इलाज हो जाएगा।
190 करोड रुपए का ऑप्थोमोलॉजी डिपार्मेंट को खड़ा किया गया है, जहां 1000 से ज्यादा कार्निया का ट्रांसप्लांट हुआ है, आज अत्याधुनिक चक्षु चिकित्सा सुविधा के दृष्टिकोण से आईजीआईएमएस को खड़ा किया जा रहा है, आज मैंने उसका भी श्री गणेश किया है।
आंखों के इलाज के लिए अब किसी भी व्यक्ति को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, उसका इलाज पटना में ही हो जाएगा। पटना में आई बैंक की स्थापना की गई है, अब दरभंगा में प्रधानमंत्री जी द्वारा एम्स बनवाया जाएगा। अब दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, पटना, बक्सर और भागलपुर में विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। बिहार में चिकित्सा की पढ़ाई के लिए 118 प्रतिशत एमबीबीएस की सीटें बढ़ीं, 192 प्रतिशत सीटें पीजी की बढ़ गई।2014 के बाद बिहार को 8 नए मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं और एक एक मेडिकल कॉलेज 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का बन रहा है।
पूर्णिया, सारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, सिवान, बक्सर, जमुई, में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है।आज आयुष्मान भारत योजना से 12 करोड़ 74 लाख परिवार अच्छादित हो रहे हैं,जो गरीब तबके और रोजमर्रे के काम करने वाले गरीब लोग हैं, जिन्हें हर वर्ष 5 लाख रुपए की इलाज की सुविधा मिल रहा है। अब तक इस पर 836 लाख करोड़ रुपए खर्च हो चुका है। आज बिहार में हर जगह राष्ट्रीय राजमार्ग और नदी पर पुल दिख रहे हैं। बिहार को कभी बीमारू राज्य कहा जाता था। आज बिहार बीमारू राज्य नहीं है बल्कि अग्रणी राज्य है।
उन्होंने कहा कि यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। यह सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है। इसमें मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर लगाए गए हैं। अब जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अब अपने आप में एक अग्रणी मेडिकल कॉलेज के रूप में उभर कर आएगा यह मुझे पूरा विश्वास है। यह सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन है यानी 24 घंटे गर्मी में ठंडा और ठंड में गर्म रहेगा ताकि हमारे चिकित्सक सर्वाधिक सुविधा में अत्याधुनिक चिकित्सा पर काम कर सकें और मरीज को आत्धुनिक चिकित्सा का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को इसका बेहतर उपयोग करने और इसे सफल चिकित्सा केंद्र बनाने हेतु आह्वान किया और कहा आप इस तोहफा का सदुपयोग कीजिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 200 करोड रुपए की लागत से स्थापित किया गया है, जो बिहार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इससे समूचे दियारा एवं ग्रामीण इलाके का लोग लाभान्वित होंगे। नालंदा में प्राचीन गौरव की स्थापना हुई विक्रमशिला में भी स्थापना होगी।24000 करोड़ रुपए का बिजली का प्लांट पीरपैंती में स्थापित किया जाएगा। सुल्तानगंज में सावन के महीने में लोगों को बाजार होकर जाना पड़ता था। 160 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास बनेगा, जिससे अब सीधे देवघर जाया जा सकेगा और जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लगातार इस क्षेत्र के विकास का कार्य लगातार किया जा रहा है।माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने कहा कि इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सात विभाग हैं, जो काम करेंगे जिससे भागलपुर और आसपास के जिलों के लोगों को यह चिकित्सा सुविधा मिलेगी। यह 200 बेड का 6 तल्ला भवन है। इसमें न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोलॉजी थेरेपी सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी। आज भागलपुर की जनता को यह सौगात मिली है।माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग, बिहार श्री जयंत राज ने कहा कि आज जो 200 करोड़ रुपए की लागत से इस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन हो रहा है। इससे भागलपुर ही नहीं बल्कि बांका, मुंगेर, जमुई और झारखंड के भी कुछ जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। धन्यवाद ज्ञापन भागलपुर के माननीय सांसद श्री अजय मंडल ने किया। उन्होंने ईएसआई हॉस्पिटल, सीजीएचएस कार्ड फैसेलिटीज की सुविधा भागलपुर को उपलब्ध कराने की मांग माननीय केंद्रीय मंत्री से की।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.