भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर06मार्च24*महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा बेलनाथ मन्दिर से निकलेगी बारात।
श्री श्री 108 सार्वजनिक बाबा बेलनाथ महादेव मंदिर सालेपुर भागलपुर में करीब 400 वर्षों पुराना आप रूपी महादेव का मंदिर है जिसमें महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 के उपलक्ष में बाबा बेलनाथ मंदिर से बारात 6 बजे संध्या को मंदिर प्रांगण से करीबन 1 किलोमीटर दूरी तक समाज में कई रथ, बैलगाड़ी डीजे ताश इत्यादि के साथ घुमाया जाएगा । और फिर समधी मिलन और फिर बाबा बेलनाथ महादेव का शादी कराया जाएगा और भोज का भी आयोजन रखा गया है 7 मार्च 2024 को मेहंदी और मंडप पूजन का भी आयोजन किया गया है । 9 मार्च 2024 को जागरण ,10 3.2024 को भी जागरण और भोजपुरी कलाकार भी बाहर से आ रहे हैं और फिर 11 3.2024 को जागरण और भोजपुरी सिंगर देवी का भी आगमन होगा । यह सारा आयोजन संजय मंडल के अध्यक्षता में संपन्न होगा। शंभू सिंह सचिव ,उमाकांत सिंह संरक्षक ,अशोक लाल चौधरी कार्यकारिणी अध्यक्ष, पवन मंडल उप कार्यकारिणी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार साह, कार्यालय प्रभारी देवानंद एवं सदस्य सदस्य गण के द्वारा आयोजन किया जाएगा।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….