November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर06मई25*दो सौ छात्रों का मेडिकल जांच कराया गया,नागरिक विकास समिति द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन

भागलपुर06मई25*दो सौ छात्रों का मेडिकल जांच कराया गया,नागरिक विकास समिति द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर06मई25*दो सौ छात्रों का मेडिकल जांच कराया गया,नागरिक विकास समिति द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन

नवालोक इंग्लिश एकेडमी में आज प्रातः निशुल्क मेडिकल चेक अप कैंप सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति द्वारा लगाया गया l जिसमें डॉ० सतीश कुमार (आई सर्जन) डॉ० कुमार नीरव (डेंटल सर्जन) एवं डॉ अमिश ( शिशु रोग विशेषज्ञ) ने लगभग 200 से अधिक छात्र – छात्राओं का मेडिकल चेकअप किया एवं दवा वितरण की गई l स्कूल की प्राचार्य डॉ वीणा प्रसाद एवं नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण एवं उपस्थित डॉक्टर ने मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया l
इस अवसर पर नागरिक विकास समिति के विनोद ढाढनिया ,सरदार हरविंदर सिंह, विनोद पंडित, कौशल किशोर ठाकुर, नितेश कुमार ,दीपक नवलगढाया ,आयुष कुमार एवं नवालोक इंग्लिश एकेडमी की ओर से अक्षय झा ,आकाशदीप मिश्रा, शिवम कुमार, दीपक कुमार, सुयश कुमार ,रश्मि भारती एवं आर्यया के अलावा कई शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं में सहयोग किया l