भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर06मई25*जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट हॉल का किया निरीक्षण*
भागलपुर दिनांक 06 मई 2025. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिश मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही है। 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता सैंडिश कंपाउंड के बैडमिंटन कोर्ट हाल में आयोजित किया जाना है।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भागलपुर में की गई व्यवस्थाओं को लेकर स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कंपटीशन मैनेजर श्री सी. के. कुर्मी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 34 वर्ष से खेल विधा से जुड़े हुए हैं। लेकिन ऐसी उत्कृष्ट व्यवस्था अब तक कहीं भी देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही जूरी मेंबर तथा तीरंदाजी में 1981 में पहला अर्जुन पदक विजेता पश्चिम बंगाल की श्रीमती कृष्णा घटक ने भी भागलपुर में की गई व्यवस्थाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। बैडमिंटन प्रतियोगिता की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैडमिंटन कोर्ट हॉल का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कोर्ट हाल के बाहरी दीवार पर खेलो इंडिया का पोस्टर बैनर लगाने, कोर्ट हाल के पश्चिम के खाली भाग को सजाने, संवारने, रंग रोगन करवाने का निर्देश नगर निगम भागलपुर तथा डीआरडीए,भागलपुर को संयुक्त रूप से दिया।
उन्होंने हाल के अंदर प्रकाश की व्यवस्था, कूलिंग की व्यवस्था को देखा। साथ ही आवाज की प्रतिध्वनि को कम करने करने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर को निर्देशित किया।
बैडमिंटन कोर्ट हाल में बने वॉशरूम, चेंजिंग रूम का अवलोकन किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट हाल के अंदर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ब्रांडिंग करने हेतु अधिकृत एजेंसी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आज से ही युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री जतिन कुमार, श्री के. परीक्षित, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन, डीआरडीए डायरेक्टर दुर्गा शंकर प्रसाद।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।