November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर06नवम्बर24*महापर्व छठ के खरना के दिन वार्ड पार्षद ने गेहूं चावल का किया वितरण

भागलपुर06नवम्बर24*महापर्व छठ के खरना के दिन वार्ड पार्षद ने गेहूं चावल का किया वितरण

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर06नवम्बर24*महापर्व छठ के खरना के दिन वार्ड पार्षद ने गेहूं चावल का किया वितरण

भागलपुर बिहार में आज अलीगंज वार्ड नंबर 42 के वार्ड पार्षद सरयूग प्रसाद साहा के द्वारा 1988 से लेकर 2024 तक महापर्व छठ को लेकर धरना के दिन गेहूं और चावल छठ प्रशन को सौप के हिसाब से बाटते आ रहे हैं। उनके साथ पूर्व पार्षद 32 वार्ड के हंसल सिंह और पूर्व पार्षद 22 के उमर चाँद , गौरा चौकी वार्ड नंबर 9 के कुमार साकेत चक्रवर्ती, पूर्व वार्ड पार्षद सदस्य डब्लू यादव, धोरो यादव, गंगटी के निवासी ,औऱ मोनू कुमार महेशपुर अलीगंज के जो कि वार्ड पार्षद 42 सरयूग प्रसाद साहा के द्वारा करीबन गेहूं 20 कुंटल चावल 15 कुंटल खरना के दिन छठ वृत्तियों को कितने साल से सेवा करते आ रहे हैं अब उनका कहना हुआ की मैं अगले साल से सेव नहीं दे पाऊंगा क्योंकि मेरे बच्चे बाहर में रहते हैं वह लोग वहां पर हमको बुला रहे हैं इसलिए मैं छठवृतियों से हाथ जोड़कर इसी बार बोल दे रहा हूं और उसके बाद बिहार की गायकर शारदा सिन्हा के मृत्यु उपरांत पर उन्होंने बहुत ही यूके भरी निगाहों से श्रद्धांजलि दी क्योंकि यह स्वर की कोकिला मानी जाती हैं और इन्हीं के स्वर्ग से पूरे भारत में छठ के समय में इन्हीं के स्वर में हर गली चौराहों जिले में उनकी ही स्वर छठ गीतों से गूंजती रहती है शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रही बहुत ही दुखद रूप से अपने मुख वाणी से उन्होंने श्रद्धांजलि दी।

Taza Khabar