भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर06जनवरी25*इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने उद्यमी के हित में काम करने का लिया संकल्प
भागलपुर बिहार। इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से अलीगंज में रविवार को नववर्ष पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि ऐसे आयोजन से आपसी समन्वय बढ़ता है। उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि नववर्ष पर उद्यमी हित में अधिक कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया है। नीलम अग्रवाल व रंजना अग्रवाल ने गेम्स का आयोजन किया। मौके पर उप महापौर सलाउद्दीन अहसन, डॉ. प्रीति शेखर, इनकम टैक्स अधिकारी अशरफ अली, श्वेता सुमन, संगीता तिवारी, सुमन सोनी, जयकांत सिंह, देबज्योति मुखर्जी, विकास झा, मनोज मीता, अंजय मिलन समारोह के मौके पर आयोजित आलोक अग्रवाल व अन्य।कानोडिया, सद्दाम सलीम, खबीर अंसारी, नीरज साहू, अजय कानोडिया, ओ. पी. सिंह, निखिल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।