भागलपुर06अप्रैल*18 वर्षीय साइंस के छात्र की गोली मारकर हत्या
आज साम में कारीबन 6:30बजे मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक मिर्जान हॉट शाखा के बगल में भगत कॉलोनी में 18 वर्षीय इंटर साइंस का छात्र को अज्ञात अपराधी ने माथे में गोली मार् कर भागने में सफल हुए लेकिन मोहल्ला वासियों का कहना हुआ की बहुत तेज बम के जैसा आवाज हुआ लेकिन समझ नहीं पाए कि यह गोली की आवाज है या बम की आवाज है प्रियांशु कुमार उर्फ गुल्लू पिता मदन कुमार मोदी माता का नाम चंदा देवी जोकि गुल्लू अपने नानी के वहां बचपन से ही रहता आ रहा है और मोहल्ले वासियों का कहना है कि बहुत सीधा साधा लड़का था फिर भी इस से क्या दुश्मनी किसी की हो सकती है सब अचंभे में है गुल्लू का माथे से बहुत खून निकल गया था जिसको देखते ही उसके मामा चंदन कुमार को जब मालूम हुआ तो भागते हुए आए और देखें कि वह गिरा हुआ पढ़ा था काफी खून निकल रहा था घबराकर वह हल्ला मचाए और फिर मायागंज हॉस्पिटल लेकर चले गए नानी का हाल रो-रो कर बहुत बुरा था जैसे ही इस घटना की मालूम हुई तब वहां मोजाहिदपुर थाना थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार और कई पदाधिकारी गण वहां पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए भागलपुर के एसपी अजय कुमार भी मौके पर मायागंज हॉस्पिटल पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ कर इस मामले की छानबीन करने का आदेश दिए और अगल-बगल के जहां-जहां सीसी वी कैमरे का फुटेज देखकर जांच किया जा रहा है अभी तक गुल्लू कुमार स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है पुलिस पूरी तरीके से इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि कौन व्यक्ति ऐसा कर कर भागा है। रिपोर्ट लिखे जाने तक यह सूचना मिली है कि गुल्लू कुमार की स्थिति बहुत नाजुक है और उसे मायागंज से पटना रेफर कर दिया गया है। गुल्लू के माता पिता दिल्ली में रहते हैं और वहीं रह कर काम करते हैं।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।